महात्मा गाँधी को किसलिए महान माना जाता है… ?
अगर स्वतंत्रता मिलने के लिए महान माना जाता है तो , हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता अकेले उनके प्रयासों से नहीं मिली थी , उनके आन्दोलन में आने से पहले से ही इसके लिए प्रयास आरम्भ हो चुके थे ,
और प्रयास ही नहीं हुए थे ,बल्कि कईयों ने अपनी जान तक देदी थी ।
और अगर अहिंसा के कारण महान माना जाता है तो यह सिद्धांत भी उन्होंने ही दिया था ऐसा नहीं कह सकते । हाँ इस अहिंसावादी सिद्धांत को उन्होंने पूर्ण रूप से जिया था और अपने कुछ अनुयायियों पर इसका प्रभाव छोड़ा था , लेकिन ये तो एकदम झूठ है कि हमें आजादी, बापू के अहिंसात्मक आन्दोलन से मिली ।
पर बापू महान थे तो किसलिए, जो सपना उन्होंने देखा था उसके लिए, कि भारत में स्व का तंत्र होना चाहिए । इसके लिए तो बापू वास्तव में महान थे ,ये और बात है कि उनके अनुयायियों ने उनके सपनों को पूरा नहीं किया। और करते भी क्यों , जब केवल उनकी महानता के किस्से कह-कह कर ही उन्हें लाभ मिलता रहा ,जनता बहलती रही ,लेकिन समझने वाले तब भी समझते थे अब भी समझते हैं ।
sahi likhaa ,,,,,,
ReplyDelete