शाहरुख़ खान का भी अमेरिका वालों ने अपमान कर दिया है।
न्यूज की सच्चाई तो न्यूज चैनल वाले ही जानें,हम तो यही कहेंगे
कि अमेरिका वाले कब सभ्य होंगे , जो ये भी नहीं जानते कि हम
भारतीय अपने देश में इस तरह चैकिंग को , अपना अपमान मानते
हैं विशेषकर नेता,अभिनेता,अधिकारी और इनके नौनिहाल,मतलब,
एक अमीरी रेखा से ऊपर जीवन जीने वाले, किसी भी व्यक्ति को चैकिंग
के नाम पर रोकना तो दूर हाथ से रुकने का इशारा भी करना , अपमान
माना जाता है।
फ़िर शाहरुख़ खान को तो हमारे देश के बहुत से लोग अपना भगवान्
मानते हैं , उसका अपमान बर्दास्त से बहार है , हम अपने बाल नोच लेंगे,
सर पटक लेंगे..... हाँ...., बार-बार ऐसा किया तो ठीक नहीं होगा ।
एक ट्विन टॉवर पर हमला क्या हुआ तुम तो इतना डर गए कि अपने
सुरक्षा अधिकारीयों को एकदम छूट देदी कि जिस मर्जी के कपडों में तांक-
झांक करने लगे। कुछ निडर बनो, जैसे हम,देखा नहीं कितनी बार हमला
हुआ पर हम आज तक नहीं डरे। हम अपने वी.आई.पी. लोगों को कहीं पर
भी सुरक्षा के नाम पर जाँच के लिए नहीं रोकते ,अगर कोई अधिकारी ऐसी
जुर्रत कर दे तो उसकी खैर नहीं, जहाँ तक विदेशियों कि जाँच का सवाल है,
उन्हें तो हम सर आंखों पर बिठाते हैं,अमेरिका का तो गधा भी हमारे लिए
मेहमान है जाँच करना तो दूर, उसे हम कंधे पर बिठा कर अपने देश में यहाँ-
वहां घुमाते हैं।
कुछ ख़याल रखा करो यार , इतने बड़े आदमी की इज्जत यों उतार
देते हो जैसे किसी को पता न चले ,आज के समय में जब न्यूज चैनलों के
पत्रकार बाथरूम तक में नहीं छोड़ते तो तुम खुले में जाँच करने लगते हो,ख़बर
यहाँ तक सैकिन्डौं में पहुँच जाती है ,तुम्हारे यहाँ के पत्रकारों की तरह हमारे
यहाँ के पत्रकार नहीं होते ,यहाँ तो उन्हें मुद्दा बनाना विशेष तरीके से सिखाया
जाता है। सरकार की किरकिरी होती है ,फ़िर हमारे यहाँ उन्होंने ऐसा देखा भी
तो नहीं ।
चलो..... अब क्या कर सकते हैं , आगे से ध्यान रखना, कमसेकम हमारे
वी.आई.पी. को जाँच में छूट देकर हमारी भावनाओं का आदर करना ।
नहीं तो हम….. अपने बाल नोच लेंगे।
No comments:
Post a Comment
हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें