आजकल जिन्ना प्रकरण के कारण कई बातें उटपटांग सी, मेरे दिमाग में उठ रहीं हैं जिनके बारे में कई बार
सोचा ,कि लिखूं ,पर एक स्पष्ट सी रुपरेखा नहीं बन पाई ,तो,
कुछ सवाल जो मेरे मन में बहुत पहले से उठते रहे हैं कि
१. अगर भारत आजाद होते समय विभाजित नहीं होता तो, क्या होता.... ?
२. विभाजित ही सही, आजाद होने के तुंरत बाद कांग्रेस की सरकार नहीं बनती तो हमारे महान नेता कौन-कौन होते...... ?
३. महात्मा गाँधी को किसलिए महान माना जाता है , अहिंसा के लिए या आजादी के लिए.... ?
४.अगर आजादी के समय के समझौतों को आम जन को पता लगने दें तो क्या किसी की महानता कम होने का डर है.... ?
५.क्या इतिहास को दबाया,छुपाया और झुठलाया जा सकता है,जबकि वह लाखों-करोड़ों लोगों के सामने घटित हुआ हो...... ?
इन सवालों के जवाब क्या हो सकते हैं यह भी बताने कि कोशिश करूँगा जिसका मुझे पता होगा। वैसे आप भी बता सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment
हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें