स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई , वन्देमातरम भारत माता की जयचाहे सबकुछ विदेशी है लकिन तिरंगा झंडा तो अपना है हमें इसी पर गर्व करना चाहिए , क्योंकि अब हम कमसेकम इतने आजाद तो हैं न, कि विदेशी का विरोध कर सकें । इसलिए अपने पूर्वजों को, जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्योछावरकिया,याद करते हुए हम आजाद होने कि खुशी मनाएं ।
शहीदो को श्रद्धांजलि.
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए