कुछ समय से मैं देख रहा हूँ कि ,टी वी विज्ञापनों में अश्लीलता कुछ कम हो रही है ,शायद इस क्षेत्र में नई पीढी का अवतरण हो रहा है जो बिना नग्नता दिखाए भी अपनी बात को अच्छे तरीके से दिखा सकते हैं ।
पिछले कुछ समय मैं देख रहा हूँ कि कुछ ऐसे विज्ञापन जिन्हें हम पूरे परिवार के साथ बैठे हुए देखने में असहज अनुभव करते थे , अब नहीं दिखाई दे रहे ,या कम दिखाई दे रहे हैं ।
एक विज्ञापन जो दिन भर में कई बार दिखाई देता था और अलग-अलग ब्रांडों की गिनती करें तो शायद सैकडों बार दीखता था सुरक्षित यौन संबंधों के नाम पर या जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर ,कंडोम का प्रयोग ,इसी तरह टी.वी.विज्ञापनों में अश्लीलता कुछ कम सी हो रही अनुभव हो रही है । ऐसा केवल मुझे अनुभव हो रहा है या ऐसा सच में हो रहा है । काफी अच्छे विज्ञापन भी दिखने लगे हैं जिन्हें बार-बार देखने को मन करता है । शायद इस क्षेत्र में नई पीढी का अवतरण हो रहा है जो बिना नग्नता दिखाए भी अपनी बात को अच्छे तरीके से दिखा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें