ताजा प्रविष्ठियां

Sunday, June 14, 2009

गरीबी बढ़ने के कारण

गरीबी बढ़ने का एक बड़ा कारण टूटते परिवार हैं।
ऐसा शोधों में पता चला है ।
अंधे भौतिकवाद की दौड़ में दौड़ते-दौड़ते आज ये
स्थिति आनी ही थी।
आज नशे का सबसे बड़ा कारण भी यही है ,अकेलापन
नशे को बढ़ावा देता है। बच्चों में बढ़ रही
उच्श्र्न्ख्लता ,घटते संस्कार ,जिनके कारण बढते अपराध
और इन सब की जड़ में हैं टी.वी.सीरियल,विज्ञापन,फिल्में।
इनमे दिखाई गई हाई-क्लास लाईफ-स्टाईल।
ये तो पिछले बीस-पच्चीस साल का परिणाम है,अब तो और बुरा हाल है जिसका परिणाम जल्दी-जल्दी मिलेगा क्योंकि ग्लोब्लायिजेशन का दौर है।
एक परिवार से टूट कर हम आजादी अनुभव तो करते हैं
लेकिन कई बुराईयों के गुलाम हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें