जो महिलाएं सक्षम हैं उन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं ।
जिन महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो रही है ,
उन्होंने राजनीति में आना नहीं ।( राजनीतिक अपराधियों के कारण)
तो आरक्षण से लाभ आख़िर किसे मिलेगा ?
हाँ, राजनीति में अपराधियों के लिए आसानी हो जायेगी, वह अपनी पत्नी के
भरोसे राजनीति करेंगे, (पार्टियों से टिकट की मांग करेंगे)
और पार्टियों के मालिकों(नेताओं)को बाहुबलियों का अपेक्षित
सहयोग मिल जाएगा।(इसी के लिए तो कहीं आरक्षण की कवायद नहीं हो रही )।
महिला आरक्षण से पहले राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए
किसी भी अपराधी के किसी नजदीकी सम्बन्धी के भी चुनाव लड़ने पर
रोक लगाने का कानून बन जाए तो ,किसी भी आरक्षण की आवश्यकता न पड़े ।
महिलाएं स्वयं राजनीति में आयें ,आरक्षण दे कर उन्हें पुरुषों से कम क्यों बना रहे हो ।
No comments:
Post a Comment
हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें