इसे मजाक ना समझें; अगर आप तुलना करेंगे तो पता लगेगा कि कितना गंभीर प्रश्न है।
मेरा मानना है; आदमी और जानवर में कुछ अंतर हैं, पर वह क्या हैं, या क्या-क्या हैं, मतलब, कितने हैं, कुछ अंदाज नहीं लगा पा रहा। मतलब; अगर अंतर ढूँढने के बदले समानताएं ढूँढें तो शायद अधिक मिलेंगी।
तो; साहब मेरा यही सवाल समझ कर, इसका उत्तर ढूँढने का प्रयास करें और बताएं । आप इसका उत्तर अपने ब्लॉग पर भी दे सकते हैं बस उसका लिंक या पता मेरे ब्लॉग पर भी जरुर डाल दें जिससे मुझे पता चल जाये कि आपने कौन-कौन सी समानताएं या अंतर पहचाने हैं । और मनुष्यों को भी पता लगेगा कि उनमे और पशुओं में क्या अंतर हैं।
एक ख़ास अंतर तो मैं बता सकता हूँ और वह यह कि पशु सज्जन होते है !
ReplyDeleteपशु अपनी आवश्यकताओं के लिये शिकार करता है (हिंसा नहीं) जबकि मनुष्य स्वाद के लिये शिकार करता है और आनन्द के लिये हिंसा.
ReplyDelete