ताजा प्रविष्ठियां

Tuesday, March 2, 2010

एक पंक्ति की पहेलियाँ ...... बूझो तो .....

(क्या सोच रहे हो; इनाम ? इनाम यही समझ लो कि इस बुद्धि परीक्षा में आप बिना कुछ दिए अपने बौद्धिक स्तर को तोल पाए क्या कम इनाम है) अंग्रेजों के ज़माने में बड़ा मान था,सम्मान था, अब बड़ा बदनाम है आजादी से पहले ईमानदार और चरित्रवान था अब इनका उल्टा है

आजादी से पहले आदर्शवाद और नैतिकता का प्रतीक था, लोगों के लिए ।

आजादी से पहले सम्मान पाता था, सामने हो या पीठ पीछे

आज, सामने बेशक सब झुकते हैं; पर पीठ पीछे घृणा का पात्र बन गया है

आज वह जितना नीचे गिर गया है उससे ज्यादा नीचे गिरने की अब जगह नहीं है,पर वह फिर भी प्रयासरत है

इन सबका एक ही शब्द में उत्तर है , सब जानते भी हैं , उन्हें पहचानते भी हैं,

ये हिजड़ों से ज्यादा निर्लज्ज, और शायद गिद्धों से भी ज्यादा नोंच-नोंच कर

खाने वाले; जैसे इन्होने कम होते गिद्धों की पुनर्योनी में जन्म लिया हो

अब आप सटीक उत्तर दीजिये ……. क्या सोच रहे हो; इनाम ? इनाम यही समझ लो कि इस बुद्धि परीक्षा में आप बिना कुछ दिए अपने बौद्धिक स्तर को तोल पाए क्या कम इनाम है।

2 comments:

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें