अंग्रेज भारत पर दो सौ साल राज कर गए,
पर, उनहोंने जो चाहा था ,
हमारे पूर्वजों ने नहीं होने दिया ।
संघर्ष किया अंग्रेजों को भगा दिया,
दो सौ साल में जो हमारे पूर्वजों ने नहीं होने दिया,
हमने पिछले साठ साल में दो सौ गुना ज्यादा कर दिया ।
तो फ़िर, हमारे पूर्वज ग़लत थे या हम ?
इस सवाल ने मुझे परेशान कर दिया ।
अगर अंग्रेजों की बनाई कानून व्यवस्था
राज करने की नीति,शिक्षा आदि नहीं बदलनी थी तो,
हमारे पूर्वजों ने बलिदान क्यों दिया ?
अगर अंग्रेजों की बनाई कानून व्यवस्था
ReplyDeleteराज करने की नीति,शिक्षा आदि नहीं बदलनी थी तो,
हमारे पूर्वजों ने बलिदान क्यों दिया ?
महत्वपूर्ण प्रश्न ...