नेताजी (२३जन)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
तब गुलामी के विरूद्ध अंग्रेजों से लड़े थे
आज के (ज्यादातर)नेता हमें
गुलाम बनने के लिए आपस
में ही लड़ते हैं ।
पंजाब
बाप मु.मंत्री
बेटा उप मु. मंत्री बड़ा पितृभक्त बेटा है
वरना पहले(इतिहास में)तो बाप का गला कट कर सीधे बादशाह
ही बनते थे।
हाँ पंजाब वालों के(मु. म.के) खानदान के अन्य लोग बड़े लल्लू
हैं । मंत्रियों के और भी कई पद होते हैं। (इन्हें नहीं पता शायद )
हाँ दादाजी को राज्यपाल बनाना क्यों की उनकी चलनी नहीं है।
सारे जहाँ से अच्छा…….
अतीत पर आधारित देशभक्ति गीत ही अभी तक सुने हैं
भविष्य पर आधारित देशभक्ति गाने साथ में स्वदेशी
के लिए और मानवतावादी गाने व भजन सुनने हैं
तो सुबह ५-३० से ७-३० तक आस्था चैनल पर बाबा
रामदेव का कार्यक्रम देखें । साथ में प्राणायाम करके
निरोग रहें।
बहुत सुन्दर प्रस्तुतिकरण
ReplyDelete---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें
बहुत सही साम्य स्थापित किया है.
ReplyDelete