
“मेरा पोस्टर” जो मैं यहाँ टेंशन पॉइंट तिराहे पर लगाता हूँ बहुत चर्चित रहा है ।
दरअसल मैंने स्वामी रामदेव जी महाराज से कई बार सुना है, जो वह भ्रष्ट बाबाओं के विषय में कहते हैं ।
“मूंड मुड़ाए तीन गुण, सर की मिट जाये खाज, खाने को लड्डू मिलें, लोग कहें महाराज”,
इसी तर्ज पर मुझे यह तुकबंदी सूझी ।
नेता बनने के तीन लाभ;
कुकर्म सारे छिप जाएँ,
उजला पहनो लिबास ।
खाने को हराम की मिले; (रिश्वत)
और लोग करें जिंदाबाद ।
क्या सच नहीं लगता........ ?
हाहाहाहाहाहाहाहाहहाहाहहाहाहाहाहाहहाहाहा
ReplyDeleteबिलकुल सच.
ReplyDelete