ताजा प्रविष्ठियां

Thursday, December 17, 2009

शब्दों का कार्टून


आख़िर नेताओं को महँगाई का अहसास हो ही गयाजितनी महँगाई बढ़ी है इन लोगों ने अपना गुजारा भत्ता भी उतना ही बढ़ाना शुरू कर दिया है अन्य सुविधाएँ भी उसी अनुपात में बढ़ जाएँगी।( आज उत्तराखंड की बारी है कल को औरों की होगी।)

चलो अच्छा है अपना पूरा करके अब शायद, ये जनता के लिए कुछ सोचें, या तो महँगाई कम करें या आम आदमी की आमदनी बढ़ाएंहम तो इसी उम्मीद में रहेंगे हमारे नेताओं में अभी शर्म बची हुई है,तभी तो जब उनके खाने के लाले पड़ गए महँगाई से तब मज़बूरी में उन्होंने अपने वेतन-भत्ते बढ़ाये अब इनके बिना काम तो चल नहीं सकता इसलिए कुछ भार जनता पर डालना ही पड़ेगाऔर जनता तो धोबी के गधे की तरह है, कितना ही बोझा लाद दो कुछ नहीं कहती,क्योंकि चुनाव में खूब खा- पीकर वोट दिया हैअगर कहे, तो धोबी की तरह ही उसकी धुनाई करके सीधा कर देगी आख़िर सरकार है अपने बारे में सोचने का उसे पूरा हक़ हैइसमें किसी से कैसी शर्म…?

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें