ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, December 2, 2009

ब्लॉगिंग स्टाईल

अगर आपको अपना ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा हिट करवाना है तो कुछ टिप्पें दे रहा हूँ

ब्लॉग का नाम चाहे कुछ हो पर उसमे लिखा हुआ उल्टा ही होना चाहिए ,जो ज्यादा लोगों को अखरे, जैसे एक तरफ़ को जाती हुयी भीड़ में कोई उल्टा जाए और ऊटपटांग तरीके से चले तो वह सबकी नजर में आएगा और उसे टोकने वाले भी ज्यादा ही होंगे यही फंडा यहाँ पर काम करता है,

जैसेदो धर्मों की एकता के नाम पर दूसरे धर्म की बुराई करो, किसी की आस्था से जुड़े मामले पर उल्टा लिखो या जिसके नाम की धूम मची हो उसके विरुद्ध ऊटपटांग बातें लिख दो

फ़िर देखना किस तरह आपके ब्लॉग पर आरोप-प्रत्यारोपों के रूप में टिप्पणियों की बरसात होने लगेगी और मामला चल निकलेगा अब इसमे अगर आप किसी विचारधारा से जुड़े हुए अपना ब्लॉग चलाते हैं तो दुसरे की टिप्पणियौं पर प्रतिबन्ध भी लगा कर रख सकते हैं चाहें तो प्रदर्शित भी होने दे सकते हैं

उपरोक्त टिप्पें कई ब्लोगर बंधू सफलता पूर्वक अपना रहे हैं। उन्हें, हो सकता है आप भी जानते हों, उनके बारे में उनके ब्लॉग में टिपण्णी न लिख कर अपने ब्लॉग में लेख लिखें तो आपका ब्लॉग भी प्रसिद्द होगा।

1 comment:

  1. विवादास्‍पद विषयों पर एक दूसरे के विचारों को पढना तो सब पसंद करते ही हैं .. पर उस दिन, उस सप्‍ताह या उस महीने टॉप पर रखने के लिए एक और सकारात्‍मक विषय भी है .. वो है ब्‍लॉग जगत से जुडी किसी प्रकार की खबर .. पर इससे किसी पोस्‍ट को स्‍थायी तौर पर टॉप पर नहीं रखा जा सकता .. युग युगांतर तक इंटरनेट पर अपने पोस्‍ट और ब्‍लॉग की पहचान बनाए रखने के लिए विषयवस्‍तु की गंभीरता आवश्‍यक है !!

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें