ताजा प्रविष्ठियां

Saturday, November 21, 2009

आम आदमी के टुकड़े

सब कुछ सहता
कुछ कहता
आम आदमी

आभावों से त्रस्त;
दुखों से ग्रस्त,
आम आदमी

दाल-रोटी में व्यस्त;
टी.वी. देखने में मस्त,
आम आदमी

वर्गोंमें बंटा;
वोटों में घटा,
आम आदमी


सबकाबोझा ढोता;
सबके लिए चिंतित होता,
आम आदमी

किसीको "कुछ" हो जाए,तो;
सबकेलिए रोता,
आम आदमी

2 comments:

  1. ये आम आदमी भी आम की ही तरह होता है , जैसे आम को कई तरह से जैसे चटनी बना कर , मुरब्बा बनाकर , आम की लस्सी बना कर , अचार बना कर या फ़िर वैसे ही चूस कर उपभोग किया जाता है ठीक वैसे ही आम आदमी का भी तरह तरह से समाज के खास आदमी उपभोग करते हैं .आम आदमी का काम है आम कि तरह उपयोगी होना और खास आदमी का काम है आमआदमी का आम कि तरह उपभोग करना आम आदमी पट्रोल महंगा होने से चाहे बस में सफर करे खास आदमी को कार भी और पेट्रोल भी सरकार देती है , इनकी जेब से कुछ नहीं जाता . मुद्रास्फीति से चाहे आम आदमी का चूल्हा जले ना जले ,खास आदमी की पार्टिया बरक़रार हैं , वो भी फ्री में .
    आम आदमी टैक्स देता है , देता रहता है .
    ख़ुद फाके करता है ,लेकिन खास आदमी के ऐशो आराम में कमी नहीं होने देता .अब बताओ कि आम आदमी गधा है कि नहीं ? सारी दुनिया में सदियो से यही हो रहा है , आमआदमी आम की तरह चूसा जा रहा है खास आदमी के द्वारा !

    ReplyDelete
  2. जी हाँ! कुछ ऐसा ही तो है आम आदमी
    जो
    आम के मौसम मे भी
    आम नहीं खा पाता है
    न जाने क्यों वही
    आम आदमी कहलाता है

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें