ताजा प्रविष्ठियां

Tuesday, July 12, 2011

तिहाड़ में ब्लोगर

काश:;
तिहाड़ में भी कोई ब्लोगर होता ;

वहां के हाल-समाचार ब्लॉग में लिख देता,
कैसे कट रहे हैं;
"सुरेश कलमाड़ी" के दिन और रातें,

"ए राजा";
क्या करता है दिन भर;
और कैसे भरता है आहें ,

"कनिमोड़ी";
की कैसी है हालत;
कैसे होती हैं पप्पा से बातें,

आँखों देखी-कानों सुनी;
सारी खबर "वो" देता,
काश: ........ तिहाड़ में भी कोई ब्लोगर होता |
कितना मजा आता !
अगर;
उसके पास कैमरा भी होता,

खाने की लाईन में लगे;
कलमाड़ी की फोटो खींच लेता,

कनिमोड़ी कैसी लगती है;
पकड़ कर खाने का कटोरा,

कि कैसे ए राजा;
अपने कपडे-बर्तन है धोता,

सारे फोटो;
"बड़े आकार" के,
"वो" ब्लॉग पर डाल देता;

काश: ......... तिहाड़ में भी कोई ब्लोगर होता ;
{खुदा न करे कि "किसी भी ब्लोगर" को किसी अपराधिक मामले में तिहाड़ जाना पड़े} |

4 comments:

  1. अब आपसे ही उम्मीद लगाये बैठे हैं..प्लीज!! निराश न करियेगा. :)

    ReplyDelete
  2. तिहाड़ जेल में ब्लोगर ?
    अच्छा व्यंग...........

    ReplyDelete
  3. bhai log mouj kaat rehe hai tihad me ,jelar ke sath chai pakodi ud rehi hai

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें