ख़ुशी में कई फोटो खींची और ब्लॉग पर डाल दी क्योंकि टेंशन पॉइंट हिंदुस्तान में छपा है वो भी फ्रंट पेज पर
जी हाँ ! "टेंशन पॉइंट" जिस पोस्टर को मैं यहाँ अपने नजदीक के तिराहे पर लगाता हूँ, उसके विषय में पहली बार किसी समाचार पत्र के मुख पृष्ट पर छपा है। और वो समाचार पत्र है "दैनिक हिंदुस्तान" साथ ही इसी नाम से मेरे ब्लॉग के विषय में भी जिक्र किया है । इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूँ, पत्र का, पत्र के सभी स्टाफ का और इस के बारे में लिखने वाले "भाईचन्दनबंगारी" का ।
Hamko bhi aapki blog post Hindustan paper mein chhapne par khushi huyee..iske liye haarik shubhkamna!
ReplyDeleteHardik badhai or dheron shubhkaamnayen dil se....
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteआप आपनी आवाज यूँ ही बुलंद रखें इसी उम्मीद के साथ. आपका चन्दन बंगारी
ReplyDelete