सौ साल में एक बार तो आ ही जाता है; इस तरह का संयोग जिसमे दिन महीना साल एक ही संख्या में होता है | फिर इस तरह का हल्ला या इसके प्रति विशेष अनुभूति क्यों ? पिछली हजारों-लाखों शदियों में गुजरे इस तरह के किसी भी संयोग वाली तारीखों में कोई विशेष घटना घटी है ? शायद कोई अपवाद हो; वर्ना एक सामान्य तारीख की तरह किसी को ध्यान नहीं न किसी का जन्म दिन न कोई होनी-अनहोनी, फिर भी न जाने क्यों .......? इस तरह की तारीखें हर सौ साल में एक बार आ जाती हैं लेकिन मनुष्य जन्म नजाने कितने सौ साल में मिलता है और दोबारा कितने सौ साल में मिलेगा, इस पर कोई नहीं सोचता | इस हल्ले और होड़ के कारण कितने ही बच्चे समय से पहले पृथ्वी पर आ जायेंगे जो हो सकता है कमजोर हो जाएँ | चिकित्सकों का क्या है वह तो हैं ही भगवान का दूसरा रूप (यानि संहारक ) उन्हें तो केवल अपनी कमाई से मतलब है |
सही कहा आपने
ReplyDeleteपता नहीं यह ११/११/२०११ का हल्ला क्यों मचाया जा रहा है?
मुझे ऐसा लगता है लोगों को बहाना चाहिए बस बात करने का बहुत दिन से कोई खबर गरमाई नहीं तो यही सही खैर यह मेरे विचार हैं होसकता है बहुत लोग इस से असमत भी हो ....
ReplyDeleteसमय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
ek hi aaya hoga pr abhi taak kuch pta nhi chala
ReplyDelete