१०० नेता ही हो सकते है जो आज कल डरे डरे नज़र आ रहे है
सोनिया गाँधी के अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का टाडा से भी खतरनाक कानून का मसौदा तैयार कर लिया है . जिसका नाम सांप्रदायिक एवं लक्ष्य केंद्रित हिंसा निवारण (न्याय प्राप्ति एवं क्षतिपूर्ति) विधेयक 2011 है इस कानून की विडंबना और दुविधा यह है कि यह किन्हीं दो धार्मिक समुदायों के बीच सद्भावना व सहानुभूति पैदा करने की बजाय कटुता और दूरी बढ़ाने का काम करेगा। http://blondmedia.blogspot.com/2011/11/blog-post_08.html
कहीं आपके यह दोस्त आजकल के नेता तो नहीं :-)
ReplyDelete१०० नेता ही हो सकते है जो आज कल डरे डरे नज़र आ रहे है
ReplyDeleteसोनिया गाँधी के अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का टाडा से भी खतरनाक कानून का मसौदा तैयार कर लिया है . जिसका नाम सांप्रदायिक एवं लक्ष्य केंद्रित हिंसा निवारण (न्याय प्राप्ति एवं क्षतिपूर्ति) विधेयक 2011 है इस कानून की विडंबना और दुविधा यह है कि यह किन्हीं दो धार्मिक समुदायों के बीच सद्भावना व सहानुभूति पैदा करने की बजाय कटुता और दूरी बढ़ाने का काम करेगा।
http://blondmedia.blogspot.com/2011/11/blog-post_08.html
ये तो होना ही था ...
ReplyDeleteदेशभक्ति का मतलब बताने पर गद्दार ही कतराते हैं। जश्न मनाइए शंकर साहब की अब आपके गिर्द मुखौटाधारियों की भीड़ नहीं।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया ....
ReplyDeleteये दोस्त खुल कर सामने भी तो नहीं आ रहे हैं
ReplyDelete