ताजा प्रविष्ठियां

Sunday, January 9, 2011

केवल गाल बजाना ही मकसद है

सभी चिल्लाने में लगे हैं;
भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार,
घोटाला-घोटाला,
अपराध-अपराध,
महँगाई-महँगाई,
नक्सलवाद-नक्सलवाद,
माओवाद-माओवाद,
आतंकवाद-आतंकवाद,
सभी प्रकार की;
सामाजिक, धार्मिक,
राजनैतिक, पारिवारिक;
बुराईयाँ-बुराईयाँ,
कितनी तरक्की करली है;
मेरे सीधे-सादे,
भोले-भले, ईमानदार,
संस्कारवान भारत के
खानदानी राजनेताओं ने,
बुद्धिजीवियों ने,
समाजशास्त्रियों ने,
पत्र-पत्रिकाओं और
पत्रकारों ने,
न्यूज चैनल और
रिपोर्टरों ने,
अपनी रोजी-रोटी का साधन बना लिया है
येइन सब बुराईयों को समाप्त नहीं करना चाहते क्योंकि इन्हें डर है अगर "ये सब" समाप्त हो गया तो इनकी रोटी कैसे चलेगी ?
इसलिए केवल गाल बजाते हैं करते कुछ नहीं

5 comments:

  1. बिलकुल सही कहा आपने। आभार।

    ReplyDelete
  2. भूत अच्छा है चाचा भूत दिनों बाद आज पड़ने को मिला आपका पोस्ट अच्छा लगा . भूत दिन हो गए आप डेल्ही नि आए .

    ReplyDelete
  3. मकर संक्राति ,तिल संक्रांत ,ओणम,घुगुतिया , बिहू ,लोहड़ी ,पोंगल एवं पतंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें