वो दिन कभी आएगा ?
जब भ्रष्टाचारी,बलात्कारी को म्रत्यु दंड मिलेगा.
दो माह के भीतर,
दहेज़ हत्या व भ्रूण हत्या और अन्य गंभीर अपराधी
फांसी पर झूलेंगे,
वो दिन कभी आएगा ?
जब दैनिक उपभोग की वस्तुएं जो जीने के लिए जरुरी हैं,
आधे मूल्यों पर मिलेंगी ,
चौंसठ प्रकार के टेक्स बंद कर, दो परसेंट के
एक "कर" से काम चल जाएगा,
वो दिन कभी आएगा ?
जब स्वदेशी शिक्षा-चिकित्सा-व्यवस्था-न्याय लागू होकर
ये अनुभव कराएँगे,
हम स्व तंत्र हैं हमारा स्वयं का राज है, ये सब होगा क्योंकि
भारत आजाद हैहाँ… आएगा….आएगा…आएगा।
वो दिन कभी आएगा ।
दिल को बहलाने के लिए, गालिब ख्याल अच्छा है.
ReplyDeleteतो हमारी भी सुन लें :
ReplyDeleteवो दिन कभी आएगा ?
जब भ्रष्टाचारी,बलात्कारी नहीं होंगे
दहेज़ हत्या व भ्रूण हत्या और अन्य गंभीर अपराधी
नहीं होंगे,
वो दिन कभी आएगा ?
जब दैनिक उपभोग की वस्तुएं जो जीने के लिए जरुरी हैं,
मुफ़्त में मिलेंगी ,
चौंसठ प्रकार के टेक्स बंद कर, दो परसेंट के
एक "कर" से काम चल जाएगा,
वो दिन कभी आएगा ?
जब समेकित शिक्षा-चिकित्सा-व्यवस्था-न्याय लागू होकर
ये अनुभव कराएँगे,
हम स्व तंत्र हैं हमारा स्वयं का राज है,
ये सब होगा एक दिन जरूर !
इंतजार है उस दिन का. कम से कम खयालों मे तो ला ही लें.
ReplyDeleteaayegaa ji aayegaa
ReplyDeletezaroor aayega
aapki chaahat vyarth nahin jaayegi,,,,,,,,,,,,,,
vo subah kabheeeeeeee toh aayegi !