ताजा प्रविष्ठियां

Friday, October 30, 2009

वो दिन

वो दिन कभी आएगा ?
जब भ्रष्टाचारी,बलात्कारी को म्रत्यु दंड मिलेगा.
दो माह के भीतर,
दहेज़ हत्या व भ्रूण हत्या और अन्य गंभीर अपराधी
फांसी पर झूलेंगे,
वो दिन कभी आएगा ?
जब दैनिक उपभोग की वस्तुएं जो जीने के लिए जरुरी हैं,
आधे मूल्यों पर मिलेंगी ,
चौंसठ प्रकार के टेक्स बंद कर, दो परसेंट के
एक "कर" से काम चल जाएगा,
वो दिन कभी आएगा ?
जब स्वदेशी शिक्षा-चिकित्सा-व्यवस्था-न्याय लागू होकर
ये अनुभव कराएँगे,
हम स्व तंत्र हैं हमारा स्वयं का राज है, ये सब होगा क्योंकि
भारत आजाद है
हाँ… आएगा….आएगा…आएगा।
वो दिन कभी आएगा ।

4 comments:

  1. दिल को बहलाने के लिए, गालिब ख्याल अच्छा है.

    ReplyDelete
  2. तो हमारी भी सुन लें :

    वो दिन कभी आएगा ?
    जब भ्रष्टाचारी,बलात्कारी नहीं होंगे
    दहेज़ हत्या व भ्रूण हत्या और अन्य गंभीर अपराधी
    नहीं होंगे,
    वो दिन कभी आएगा ?
    जब दैनिक उपभोग की वस्तुएं जो जीने के लिए जरुरी हैं,
    मुफ़्त में मिलेंगी ,
    चौंसठ प्रकार के टेक्स बंद कर, दो परसेंट के
    एक "कर" से काम चल जाएगा,
    वो दिन कभी आएगा ?
    जब समेकित शिक्षा-चिकित्सा-व्यवस्था-न्याय लागू होकर
    ये अनुभव कराएँगे,
    हम स्व तंत्र हैं हमारा स्वयं का राज है,

    ये सब होगा एक दिन जरूर !

    ReplyDelete
  3. इंतजार है उस दिन का. कम से कम खयालों मे तो ला ही लें.

    ReplyDelete
  4. aayegaa ji aayegaa

    zaroor aayega

    aapki chaahat vyarth nahin jaayegi,,,,,,,,,,,,,,

    vo subah kabheeeeeeee toh aayegi !

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें