ताजा प्रविष्ठियां

Sunday, February 15, 2009

कौआ

भारतीय समाज में कौए को आमतौर पर अच्छा नही माना जाता।
कारण, शायद उसकी कर्कश आवाज, कुटिल बुद्धि, तांक-झांक करने
की आदत, उसका काला रंग आदि हो।
लेकिन,
अपनी इन बुराईयों के कारण दुत्कारे जाने के बावजूद, वह
सम्मान भी पाता है। अटरिया पर कागा बोले तो, त्यौहार या
संक्रांति हो तो,कौआ ग्रास खिलाने को, हमारे यहाँ तो बच्चे
को आशीर्वाद भी काक-चेष्टा का दिया जाता है और काले रंग का टीका
भी कौए को याद करके लगाया जाता है और पितृपक्ष में तो कौआ
विशेष सम्मान पाता है।
एकता
में कौओं का कोई सानी नहीं इनके साथी के साथ कोई घटना घट
जाए तो या कोई इनके घोंसले को छेड़ दे तो, मतलब, जब ये अपनी
एकता प्रर्दशित करते हैं तो अपनी कांव- कांव के आगे किसी की नहीं
सुनते"एक ही जगह पर मंडराते" रहते हैं। हमारे गांवों में
दो तरह के कौए होते हैं एक जरा ज्यादा काला व बड़ा होता है, उसे
सच्चा कौआ कहते हैं ।वैसे गुण-अवगुण लगभग एक जैसे होते
हैं। खाने में सामान्य गंदगी से लेकर कुछ भी अच्छा-बुरा खा
लेते हैं। अपनी इसी आदत के कारण पहले जैसे विश्वसनीय नहीं रहे।
वरना पहले तो हमारा ग्रामीण समाज इन पर बहुत भरोसा करता था,
अब तो गाँवों से इनकी संख्या शहरों को पलायन कर गई है। क्योंकि
गावों में खाने व तांक- झांक करने के अवसर कम होते हैं, शहरों
में तरह- तरह के खाने या ये कहना चाहिए प्रयाप्त जूठन उपलब्ध
होती है। और अपनी जिज्ञासु(खोजी)प्रक्रति के कारण शहर इन्हें अपने लिए
ठीक लगता है। हमारे यहाँ एक पौराणिक कथा के अनुसार इनके एक पूर्वज
ने अपनी प्रकृतिवश श्रीराम की पत्नी माता सीता के पाँव में चोंच मार दी
जिससे रक्त निकल आया, भगवान राम को क्रोध आ गया उन्होंने बाण से
कौए की एक आँख फोड़ दी। तब से यह एकचक्षू माना जाता है। इसीलिए
बहुत चंचल होता है। वैसे काकभुषण्डी के रूप में इनके पूर्वज
ने अच्छा सम्मान भी पाया है।
आप भी सोच रहे होंगे की कौआ-कौआ -कौआ ये कौआ पुराण क्यों लिखने
लगा, लेकिन क्या करूँ जब से टी.वी. न्यूज चैनल चले हैं, बुरा मत मानना
मुझे इन चैनलों के रूप में कौए ही कांव-कांव करते सुनाई देते हैं।
अब समानताएं ढूंढना आप भी शुरू कर दो। हाँ चुनावों को इनके लिए पितृपक्ष

माना जा सकता है।

2 comments:

  1. बहुत अच्छी चर्चा है. बधाई.

    ReplyDelete
  2. अरे भाई शंकर जी नियमित लिखा करो अच्छा लिखते हो तरक्की करोगे अग्रिम बधाई.

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें