ताजा प्रविष्ठियां

Friday, July 13, 2012

"छिनाल " कांग्रेस !

एक बहुत चालाक औरत थी। चरित्रहीन मां-बाप की संतान। इसलिए पैतृक गुण बचपन से ही उसमें विद्यमान थे वह भी अपने मां-बाप से ज्यादा दुश्चरित्र हो गयी साथ ही चालाक इतनी, कि; 'उसकी चरित्रहीनता को समझने - जानने के बाद भी उसके परिवार वाले और समाज' मूर्ख बन जाते हैं

'ऐसी औरत को हमारी सामान्य( या गाली की) भाषा में "छिनाल" कहा जाता है'

'हमारी बहनें-माएं माफ़ करना, 'क्योंकि "ये विशेषण" केवल ऐसी औरतों के लिए प्रयोग किया जाता है, जो; हद दर्जे की चरित्रहीन होते हुए भी, समाज में अपनी चालाकी- धूर्तता से समाज को मूर्ख बनाने में कामयाब रहती है' या समाज जिसे परिस्थिति वश सहन करता हुआ चुप रहता है। और वह पूरी उच्श्रंखलता से अपनी अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहती है। केवल स्वयं के अपितु अपनी संतानों के अनैतिक कर्मों को भी छुपाने के लिए झूठ बोलने, बहाने बनाने, आरोपों को एक दूसरे के ऊपर लगाने के प्रयास करती है। जैसा कि छिनालें करती हैं।

'आप लोग सोच रहे होंगे; कि आखिर मुख्य बात क्या है, जो ये छिनाल का चरित्र चित्रण करने का प्रयास कर रहा है'।

दरअसल भोपाल गैस मामले में एन्डरसन को भागने के विषय में जैसे-जैसे बयान रोज-रोज कांग्रेस के नेताओं की ओर से बदल-बदलकर रहे हैं, "वह उसी तरह लग रहे हैं जैसे कोई छिनाल जब चरित्रहीनता करते हुए पकड़ी जाती है; तो अपने परिवार के लोगों समाज के लोगो को कई प्रकार के बहाने बनाकर ये आश्वस्त करने का प्रयास करती है; "कि मैं चरित्रहीन नहीं हूँ" वो तो ऐसा हुआ या उसने किया या परिस्थिति ऐसी थी आदि-आदि

क्या आपको ऐसा ही नहीं लग रहा ? जरा किसी छिनाल के व्यवहार का ध्यान करो, ठीक वैसा ही व्यवहार कांग्रेस का लगेगा। और ये केवल वर्तमान का ही मामला नहीं है
भोपाल गैस मामले में एन्डरसन को भागने का मामला हो या चौरासी का सिख कत्लेआम हो, सैंतालिस का बंटवारा हो या कश्मीर मामले का अंतर्राष्ट्रिय करण हो, या देश में हिन्दू-मुस्लिम वाद के साथ ही कोई भी वाद हो, "मेरा तो ये मानना है कि आज देश की कोई भी समस्या हो उसकी जड़ में कांग्रेस की भूमिका ही है"

“और ये कांग्रेस, छिनाल औरत की तरह देशवासियों को मूर्ख बनाने में अभी तक सफल हो रही है। सब हैरान हैं कि आखिर कबइसका भंडाफोड़ होगा ? देश के लोगों की आँखें कब खुलेंगी ?

कुछ लोगों की मूर्खता के कारण ये देश की मुखिया मान ली जाती है, फिर यह अपनी मनमानी चलाती है और सभी को छिनाल बनाने का अभियान चलाती है

जिस तरह किसी भी छिनाल को अपनी या अपने परिवार,कुल-वंश की मान-मर्यादा का कोई भी भान नहीं होता;कि पीठ पीछे तो उसकी हंसी उड़ती होगी, या उसे लोग क्या कहते होंगे; वैसे ही इस कांग्रेस का हाल है । पूरे संसार में भारत की क्या दशा हो गयी है और संसरवासी कैसी दृष्टि हमारे देश के बारे में रखते हैं या ऐसी शर्मनाक घटनाओं से देश का कितना सर झुकता है इसकी इसे कोई चिंता नहीं ।

3 comments:

  1. इन लोगों नें ही भारत में इक पाकिस्तान बनाया है
    सब कांग्रेस की माया है, सब कांग्रेस की माया है!!

    ReplyDelete
  2. लोगों तक सही बात पहुंचाना चाहिये..

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें