ताजा प्रविष्ठियां

Showing posts with label भारत. Show all posts
Showing posts with label भारत. Show all posts

Friday, August 3, 2012

दूध से मुहं जलाई जनता छाछ भी फूंक फूंक पीयेगी |


जो गद्दारी १९४७ में हुयी थी उसे सुधारने के लिए पू....ऊउरे सिस्टम को बदलने के लिए कोई राजनीतिक दल अपने को साबित करता है तो उसका देश भक्त जनता द्वारा स्वागत होगा | इस बारे में स्वामी रामदेव जी महाराज आगे बढ़ रहे हैं | इसीलिए टीम अन्ना के पेट में मरोड़ उठा और राजनीतिक दल की बात कह कर बाजी मारने की सोची |

क्योंकि ये तथाकथित सेकुलर इस देश में राष्ट्रीयता की भावना नहीं पनपने देना चाहते | इनकी नजर में रामायण-महाभारत काल्पनिक हैं; क्योंकि नेहरू की नजर में भी ऐसा ही था | इनकी नजर में भारत के हिन्दू-मुसलमान कभी एक नहीं हो सकते; क्योंकि इन्होने यहाँ के मुसलमानों के दिमाग में उन्हें 'गौरी और गजनी के वंशज हो' बिठा रखा है | और हमारी नजर में कुछ सौ साल पहले तक यहाँ के हिन्दू मुसलमानों के पूर्वज एक ही थे | "स्वामी रामदेव जी कहते हैं जींस या डी एन ए टेस्ट करालो" |

जैसा राजीव दीक्षित और स्वामी रामदेव जी महाराज ने आमूल चूल परिवर्तन के लिए अपने अनुयायियों को प्रशिक्षित किया है उसके लिए हमें ऐसे बिचौलियों (अन्ना जैसे) की चालों को समझना पड़ेगा | आखिर ये क्यों हमारे आन्दोलन के समय ही वही सारी बातों को दोहराने लगते हैं जिन्हें बाबा रामदेव पिछले ४-५ वर्षों से लेकर चल रहे हैं अगर ये भी वही चाहते हैं तो स्वामीजी तो इन्हें बुला रहे हैं ये साथ क्यों नहीं आते ? अनशन तोडना ही था तो ये भी हो सकता था कि ९ अगस्त से दोबारा स्वामी रामदेव जी के साथ अनशन होगा |

जनता इन्हें चेता भी रही है लेकिन क्योंकि गोटी कहीं और फिट है; और वो जनता को मूर्ख समझते हैं | लेकिन गाँधी-नेहरू के समय जनता मूर्ख होगी; आज नहीं है | आज फेसबुक है मोबाईल है टी वी है और सबसे बड़ी बात दूध से मुहं जलाई जनता छाछ भी फूंक फूंक पीयेगी |


यही हम भारत स्वाभिमान वाले जान गए हैं इसीलिए हम कहते हैं ये सिस्टम फेल है क्योंकि अंग्रेजों का बनाया हुआ है उन्होंने अपने लूटने के लिए बनाया था वो गद्दार नेहरू उनसे मिलीभगत करके उसी सिस्टम को लागू कर गया जिसे ट्रांसफर ऑफ पॉवर एग्रीमेंट कहते हैं | इसीलिए स्वामी रामदेव जी ने सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान किया है | लेकिन पहले ४०० लाख करोड़ रुपया कालाधन चाहिए,क्योकि भूख से बिलबिलाता गरीब जब दो रोटी खायेगा तभी कुछ सोचने लायक दिमाग काम करेगा | और जिनको दो रोटी मिल रही है वो स्वामी रामदेव जी के साथ लग गए हैं; उनकी सहायता से कालाधन आएगा और सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा |

Monday, January 2, 2012

अट्ठारहवीं सदी से पहले तक भारत विश्व का सिरमौर था;

अट्ठारहवीं सदी से पहले तक भारत विश्व का सिरमौर था;
तब न टाटा- बिरला या अम्बानी था,
न क्रिकेट-ओलम्पिक या राष्ट्रमंडल था ||
धन कमाने के लिए हम विदेश नहीं जाते थे;अपितु
विदेशी धन कमाने और लूटने के लिए भारत आते थे ||
पर दोस्तो ! ऐसा वाला लोकतंत्र नहीं था,
और जब लोकतंत्र ही नहीं था तो लोकपाल भी नहीं था |
हाँ ! विश्वास करो ऐसे नेता और अभिनेता भी नहीं थे,
फिर भी भारत सिरमौर था अट्ठारहवीं सदी से पहले तक ||
हमारा निर्यात पैतीस प्रतिशत और बदले में सोना मिलता,
न कोई अनपढ़ था ; न कोई भिखारी मिला, ऐसा;
हमारा इतिहास नहीं; ये कहती हैं अंग्रेजों की डायरियां ||
ऐसा जातिवाद भी कहाँ था ? जब नाई-कसाई,मोची-दरजी,
तो कुशल सर्जन होते थे, लुहार लोहा बनाता भी था, और;
सैनिकों की तरह युद्ध में लड़ता भी था, जिनको वो दलित कहते हैं;
वो जल जंगल जमीन का विद्वान् होता था, कहाँ पानी है;
पांव के नाख़ून से जमीन खुरच कर बता देता था,
कूँआ खोद कर पहला घड़ा पानी का वही पिलाता था,
हवाएं सूंघ कर बता देना किसी पंडित को नहीं आता था,
बरसात या अंधड़ आने वाला है कोई दलित ही बताता था ||
अट्ठारहवीं सदी से पहले तक मेरा भारत लुटता था,
फिर भी;इतना संपन्न था; कोई भीख नहीं मांगता था
सबकी जरुरत;धरती पुत्र किसान ही पूरी करता था,
दूध की नदियाँ बहती थी,शराब का चलन नहीं था;
छप्पन भोग होते थे खाने में, मांस का सेवन नहीं था ||
मुस्लमान भी हमारे ही थे कोई गैर नहीं था;
सेनाओं में सेना पति होते थे अपनों से बैर नहीं था,
और यकीन मानो दोस्तो बिना आरक्षण के सबका सम्मान था,
कोई भी मुफ्त का लालची नहीं था सबका स्वाभिमान जिन्दा था,
आज जैसे विद्यालय नहीं थे पर कोई अनपढ़ नहीं था;
अट्ठानवे प्रतिशत तो साक्षरता थी कोई निरक्षर नहीं था |
|
तब घर होता था तभी तो कुटुंब और परिवार होता था,
वृद्धाश्रम नहीं होते थे, वृद्धों का तिरस्कार नहीं होता था;
गाँव में पंचायत होती थी सरपंच उसका सबसे वृद्ध ही होता था,
चोरों को छूट थी चोरी की, पर दोस्तो कोई चोर ही नहीं था ||

दोस्तो क्यों रहें हम अब सोये ? निकल गया वो;
जोअँधेरे का समय था; उजाले की किरणें दिखने लगी हैं,
धीरे-धीरे ही सही सोये हुओं की आँखें खुलने लगी हैं,
कोशिश कर रहे हैं वो* हमें अब भी सुलाए रखने की,
हमारा स्वाभिमान जागने से जिनको डर है अपनी अय्याशी खोने की ||
जो झूठ उन्होंने पढाया दिखाया समझाया हम उसे ही सच मान बैठे,
वो चाहते थे हम लड़ें आपस में; हम सच में अपनों से ही लड़ाई ठान बैठे ||
इस देश में जो रहता है वो अपनी जड़ों को अगर देखे;
दूर क्यों जाये अपने दादा-दादी से ही पूछें,
अपने-अपनों पर ही जो अत्याचार करते;
कैसे
फिर अभी तक इतनी संख्या में बचे रहते ||

Wednesday, November 2, 2011

क्रिकेट के नाम पर; बर्बादी कम न थी.............

जिस देश में तीस की रफ़्तार से गाड़ी चलाना मुश्किल हो वहां ३०० की रफ़्तार से रेस लगाने का ट्रेक बन जाये तो कुछ सम्भावना आम जनता के लिए भी बनती है , उनके लिए ऐसा क्यों नहीं हो सकता ? आखिर आम जनता ने ऐसे नेताओं, अधिकारीयों का क्या बिगाड़ा है ? हे भगवान सद्बुद्धि दो ऐसे नेताओं-अधिकारीयों को जो अस्पतालों में दवाओं,चिकित्सकों,बिस्तरों या सड़ रहे अनाज के लिए गोदाम बनवाने के लिए और स्कूलों में अध्यापकों के लिए धन का आभाव बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जिनकी बनायीं सड़कों से पूरे देश का यदि रफ़्तार का औसत निकाला जाये तो शायद तीस भी न निकले । और भगवान ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि देना असंभव हो तो उस जनता को ही दे देना जो इनके ठगने में आसानी से आ जाती है।

क्रिकेट के नाम पर;

बर्बादी कम थी,

अब फॉर्मुला वन ले आये।

कोई हिसाब लगा कर ये तो बताये;

इन धौनियों सचिनो, या

हीरो-हीरोइनों पर;

पैसे किसने बरसाए ।

धन्य है देश हमारा;

धन्य यहाँ की देश भक्ति,

सीमा पर जवान मर जाये;

हम छक्के पर ताली

बजाएं ॥

********************

"मानसिक अय्याशों के लिए"

भारत तरक्की कर रहा है,

फॉर्मुला वन रेस को देख कर;

ऐसा लग रहा है

मत याद दिलाओ फांसी झूलते किसानों की,

हस्पतालों में मर रहे बीमारों की,

अनाज को सड़ा रहे गोदामों की,

ये कुछ अच्छा नहीं लग रहा है

भारत तरक्की कर रहा है,

फॉर्मुला वन रेस को देख कर;

ऐसा लग रहा है।

क्यों करते हो आलोचना ?

लगता है तुमने समाचार नहीं सुना,

हुआ है भारत का सम्मान दोगुना ,

क्यों ! ये कुछ अच्छा नहीं लग रहा है ?

भारत तरक्की कर रहा है,

फॉर्मुला वन रेस को देख कर;

ऐसा लग रहा है

****************

Sunday, August 28, 2011

"हौसला बढ़ता है हमारा; दुश्मनों की तादात देखकर"

देश में आज जन जाग्रति को देख कर ऐसा लग रहा है;देश वासियों नेदेश के दुश्मनको पहचान लिया है। इस जन जागरण में जिस तरह से मीडिया ने केवल संदेश वाहक रह कर; “आन्दोलन कारी नेतृत्व की भूमिका निभाई है; वह भी काबिले तारीफ है।

काश: ऐसी ही भूमिका समाज में व्याप्त किसी भी बुराई के विरुद्ध हो रहे जन संघर्षों में "इन" संदेशवाहकों की देखने को मिलती;तो शायद समाज में व्याप्त छोटी-छोटी बुराईयाँ विकराल रूप लेती। क्योंकि इनके पास वो नेटवर्क है जो आज देश के लगभग शत-प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचा है। ये” “तिल को ताड़ और ताड़ को तिलबना सकने की कुव्वत रखते हैं,और ये इनकी खुश किस्मती है कि देश की जनता को चाहे इन पर कितना ही अविश्वास हो फिर भी वह जानकारी,सूचनाओं-समाचारों के लिए इन्हीं पर निर्भर है।
वैसे तो देश का प्रत्येक शिक्षित-अशिक्षित नागरिक देश के दुश्मनों को जानता है। और उनका खात्मा भी चाहता है; लेकिन सैकड़ों वर्षों से ऐसी व्यवस्थाएं रही हैं कि वह उन्हीं दुश्मनों और बुराईयों के द्वारा पालित-पोषित रहा है। यहाँ तक कि आजादी के बाद तो उन्हीं के द्वारा अय्याश और प्रभुत्वशाली हो गया है। वो अपने साथ हो रहे अन्याय पर तो बिलबिलाता है पर दूसरों के साथ स्वयं अन्याय करता है। इस मामले में ये प्रकृति के उस नियम को भूल जाते हैं जिसे किसी कवि ने साधारण सी भाषा में समझा रखा है 'बोया पेड़ बबूल का तो नीम कहाँ से होय' लेकिन ये डरे-डरे रहते हैं। कहीं ये व्यवस्थाएं सही हो जाएँ, तो इनकी अय्याशियों का क्या होगा ? या; जिनके प्रति अन्याय हो रहा है, कहीं उनमे आक्रोश जाग गया; तो क्या होगा ? अब इसमें ये बीच का रास्ता तलाशते रहते हैं, "सांप भी मरे और लाठी भी टूटे" केवल आवाज आती रहे।

ये वैसे ही है जैसे मगरमच्छ के ऊपर बैठ कर सवारी का आनंद ले रहे हों। इसमें डरते भी कि हैं एक एक दिन तो मगर मच्छ ने गोता खा कर उन्हें भी खा जाना है। और सच पूछो तो; हो भी ऐसा ही रहा है। आज कोई भी अपनी स्वाभाविक मृत्यु नहीं मर रहा (ऐसी मौत को हमारे समाज मेंगालीमाना जाता था) आज हर कोई डरा-डरा रहता है क्यों ? क्योंकि अपनी जड़ों से कटा हुआ है। क्योंकि उसने दूसरों का हक़ मार कर अपने लिए अय्याशी के साधन जुटाए हैं। हमारी परम्पराएँ,मान्यताएं भुला दी गयी हैं वसुधैव कुटुम्बकम और परोपकार की भावनाओं की हंसी उड़ाई जाती है, जो कि मानवता का आधार है। मनुष्य को आत्मकेंद्रित बना दिया। प्रतियोगिता का माहौल बना दिया गया;उस पर "जो जीता वही सिकंदर" वाली मानसिकता जमा दी गयी है। उद्देश्य के लिए कैसा ही रास्ता हो बस उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए ये मानसिकता बनी; उस पाश्चात्य विचारधारा से, जो भारत को केवल एक भूमि का टुकड़ा मानती है। इस देश के इतिहास,संस्कृति-संस्कार-सभ्यता-साहित्य-परम्पराएँ सब उनके लिए ढकोसला है। "सबसे बड़ी दुश्मन" है हमारे भारत के लिए ये पाश्चात्य मानसिकता। जो भोग को ही सब कुछ समझती है।
इस सबसे गलत मानसिकता के कारण आज भारत के असंख्य दुश्मन हैं।

हमारे देश भारत में समय-समय पर आन्दोलन होते रहे हैं जिन्हें कभी धार्मिक कह दिया जाता है कभी सामाजिक कह दिया जाता है कभी राजनीतिक कह कर गलत व्याख्या की जाती है। क्योंकि अच्छाई-बुराई दोनों शाश्वत हैं, प्राकृतिक हैं। दोनों अपने को शक्तिशाली बना कर रखना चाहती हैं। लेकिन अगर बुराई शक्तिशाली रही तो समाज में दुःख बढ़ेंगे जो अंतत: प्रकृति को ही हानि पहुंचाएंगे। इसलिए भारतीय दर्शन के अनुसार स्वयं स्वस्थ,सुखी,संतुष्ट रहने वाला मनुष्य ही अपने, परिवार,समाज,देश,प्रकृति के लिए उपयोगी होता है।

इस समय भी भारत में एक आन्दोलन चल रहा है भारत के स्वाभिमान के लिए;"भारत स्वाभिमान आदोलन" मुझे तो लगता है कि सम्पूर्ण बुराईयों के विरुद्ध ऐसा जन आन्दोलन आदि शंकराचार्य के बाद शायद; अब ही हो रहा है। "व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण"की भावना पर बीच में स्वामी विवेकानंद और स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ ही महर्षि अरविन्द और स्वामी श्रद्धानंद ने द्वारा भी आन्दोलन चला पर इतनी जन व्यापकता नहीं पा सका।

लेकिन; इस सबसे व्यापक जनाधार वाले आन्दोलन के शत्रु भी कम नहीं आखिर विरोध करने में कोई बुराई नहीं छोड़ी स्वामी रामदेव जी ने, बिना शत्रुओं की परवाह किये अपने उद्देश्य की पूर्ति में बढ़ते रहे हैं। यही कारण है कि सदस्यों और अनुयायियों की संख्या बेशक करोड़ों में है पर शत्रुओं की संख्या भी कम नहीं है। .राजनैतिक शत्रु ( लगभग सभी पार्टियाँ और उनके नेता और कार्यकर्त्ता ),.शैक्षिक माफिया, क्योंकि स्वामीजी शिक्षा मुफ्त-अंग्रेजी बाध्यता मुक्त करने की बात कहते हैं,. लगभग सभी सरकारें और उनके भ्रष्ट कर्मचारी,. बहुराष्ट्रीय कम्पनियां और उनके द्वारा पालित-पोषित; जिनमे टी.वी.न्यूज (अन्य भी) चैनल और,. अंग्रेजी दवा कम्पनियां सभी प्रकार की (स्वदेशी-विदेशी),. वो स्वदेशी उत्पाद बनाने वाली कम्पनियां भी दुश्मन हैं जो केवल ठगने के लिए अपने धंधे को जमाये बैठी थी,. वो विदेशी ४००० से अधिक कम्पनियां जो आज भारत में विभिन्न प्रकार के जीरो तकनीक के सामान के द्वारा यहाँ कई प्रकार से लूट रहीं हैं जैसे कोला पिलाओ बीमार बनाओ-दवाएं खिलवाओ-कमजोरी के नाम से टॉनिक पिलवाओ,एक चक्र बना दिया,. वो नशा व्यापारी; शराब माफिया,गुटका माफिया,बीडी-सिगरेट माफिया और भी हैं,. भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी,व्यापारी,पत्रकार और सभी पेशेवर भ्रष्ट;यहाँ तककि; एक छोटा सा दुकानदार भी अगर बुरा है तो दुश्मन बना बैठा है,१०. विदेशी बैंक और , चिकित्सा माफिया ये कुछ मुख्य-मुख्य दुश्मनों को मैंने गिनवाया अगर इन की व्याख्या की जाये और इन पर आश्रित भ्रष्टों को पहचाना जाये तो संख्या कई करोड़ हो जाएगी।

उपरोक्त मानसिकता वाले, विदेशी और भ्रष्ट लोग तो इस आन्दोलन के शत्रु हैं ही; जाने-अनजाने हमारे धर्म संस्कृति को मानने वाले लोग भी इसके शत्रु बने बैठे हैं। जिन्हें पाखंडी कहना चाहिए ऐसे लोग, जो अपनी दुकान चला रहे हैं ऐसे लोग,इस तरह के दुश्मन तो हमें दिखाई ही नहीं देते। सीधी टक्कर जिन दुश्मनों से है उनसे तो सीधे लड़ा जा सकता है लेकिन "पीठ में छुरा घोंपने"वालों से कैसे बचा जाये इसका उपाय सोचना होगा। वरना हम धोखा खाते-खाते कब इस तरह के मीडिया के द्वारा जनता की नजरों में गिरा दिए जायेंगे कोई भरोसा नहीं।

जो भारत को अपनी माता के रूप में देखता है, वास्तव में देशभक्त है, जिसके शारीर में शुद्ध भारतीय खून है, जो अपने को ऋषियों का वंशज समझता है, उसका हौसला इन दुश्मनों को देख कर कम नहीं होता। वह और जोश से उठता है चलो कुछ और दुश्मनों की पहचान हुयी।
हौसला बढ़ता है हमारा;दुश्मनों की तादात देखकर,
ताकत
कम होगी हमारी;उनकी औकात देख कर