ताजा प्रविष्ठियां

Showing posts with label गद्दार. Show all posts
Showing posts with label गद्दार. Show all posts

Saturday, February 25, 2012

तब आजादी की लड़ाई वास्तव मे कितनी मुश्किल रही होगी;

कभी हम बचपन में क्रांतिकारियों की कहानियां पढ़ते थे तो अकसर गद्दारों का जिक्र आता था | तो हम सोचते थे कैसे होते होंगे वो गद्दार ? उन्हें क्यों नहीं समझ में आती होगी वो बात ? जो देशभक्त क्रांतिकारियों को समझ में आती है |
आज वैसा ही सब कुछ हमारे सामने घट रहा है हमें गद्दार देखने को मिल रहे हैं | और देख कर ये सोच कर दिमाग भन्ना जाता है कि तब आजादी की लड़ाई वास्तव मे कितनी मुश्किल रही होगी; जब ना फोन था ना फेसबुक था ना अन्य संचार के इतने साधन थे, ना त्वरित गति वाले आवागमन के साधन थे |

एक अंतर है तब के गद्दार विदेशियों की गुलामी को सही मान कर उनके द्वारा पोषित सम्मानित होते थे; अब के गद्दार अपनों द्वारा लुट भी रहे हैं अपना सब कुछ (संस्कार-चरित्र गया तो सबकुछ गया) गँवा भी रहे हैं फिर भी उन्हें सही मान कर उनके ही पीछे चल रहे हैं |

अब के गद्दार बहुत चालक हैं | जिनको देश और समाज की चिंता ना होकर सिर्फ खुद और खुद की खुशियों से ही मतलब होता है जो सिर्फ खुद के मजे में डूबे रहने की बीमारी से ग्रस्त होने के साथ स्वार्थी किस्म के होते है, वो उसी तरह से हैं;जैसे एक चालाक-जिद्दी लकडहारा जंगल में लकड़ी काटते वक्त अपनी ही गलती से अपनी नाक काट बैठा तो अब अपनी नाक(इज्जत) बचाने को गाँव में आकर सबको कहानी सुनाता है कि मुझे जंगल में भगवान मिले थे उन्होंने कहा है कि जो अपनी नाक नहीं कटवाएगा उसका कुछ न कुछ नुकसान हो जायेगा |

मतलब ये है कि वो अपनी गलती छुपाने को; चाहता था कि सभी नकटे बन जाएँ | वही हाल आज के गद्दारों का है | जो कुसंस्कृति के समर्थक हैं, जिनको इस व्यवस्था से हराम का खाने को मिल रहा है, ऐसे लोग; ये पता होते हुए भी कि वो गलत हैं; आज गद्दारी कर रहे हैं उनकी देखा-देखी साधारण व्यक्ति भी उनका अनुसरण करके अपना ही नुकसान कर रहा है | कहीं कहीं उसकी मज़बूरी भी है कि उसे इनका समर्थन करना पड़ रहा है |

Sunday, June 26, 2011

कांग्रेस को क्यों नंगा करने पर तुले हो …महाराज ?

हर कोई जिसे देखो कांग्रेस के पीछे पड़ा है। आन्दोलन भ्रष्टाचार के लिए है; पर कांग्रेस का नाम नहीं लिया,आन्दोलन अव्यवस्थाओं के लिए है पर कांग्रेस का नाम नहीं लिया; काले धन को वापस लाने को चिल्ला रहे हैं पर कांग्रेस का नाम नहीं लिया, बड़े चालाक हैं ! बिना नाम लिए ही अभियुक्त को बेनकाब कर दिया।
कांग्रेस को इतना मूर्ख समझ कैसे लिया ? उसे नहीं पता कि भाषा में प्रयायवाची या इंगितार्थक शब्द भी होते हैं। जैसे; दशानन कहो या दशग्रीव कहो आशय रावण ही होता है वैसे ही भ्रष्ट कहो,भ्रष्टाचार कहो या भ्रष्टाचारी कहो मतलब (८०प्रतिशत) कांग्रेस ही होगा।
इतनी मेहनत सेउन्होंनेअपना एक मुकाम बनाया है। इस देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। सबसे बड़ी ही नहीं;सबसे पुरानी भी, अंग्रेजों की बनायी पार्टी है। किस तरह से एक आम(बेचारा,जो स्वयं मूर्ख है) आदमी से लेकर अपने को महान बुद्धिमान समझने वाले को मूर्ख बना कर रखा जा सकता है, इसमें महारत ! केवल इसे ही हासिल है। गुलाम होते हुए भी ऐसा लगता ही नहीं कि हम गुलाम हैं।
कितने महान हैंये कांग्रेसीअपने जनक (अंग्रेजों) से भी मीलों आगे निकल गए। उनके समय में एक विदेशी कम्पनी के देश लूटने से विद्रोह हो गया था, क्योंकि लोग समझ गए थे कि हम लुट रहे हैं। इनके समय में हजारों विदेशी कम्पनियां देश को लूट रही हैं मजाल है जो किसी की समझ में जाये। इन्होने देश के सामने उसे अपनी योग्यता से उपलब्धियों में शुमार करवा लिया।
इतनी कुशलता से अंग्रेज भी राज नहीं कर सके थे। एक और कुशलता जो इन्होने अंग्रेजों से सीखी थी फूट डालने की। उनका तो पता लग जाता है इसलिए उन पर लोग थूकते हैं। इनका तो देश की जनता को आपस में लड़वाने का तरीका इतना उन्नत है कि पिछले सवा सौ साल से कोई समझ ही नहीं पाया।

और तुम इसे नंगा करने पर तुले हो........ क्यों ?
इनके नंगा होने में जरा मुश्किल होगी...... महाराज, क्योंकि इन्होने कपड़ों पर कपड़ों की परतें अपने शारीर पर सिल रखी हैं। पहले तो उतरेंगी नहीं;अगर फाड़ कर उतार भी ली तो दूसरी परत जाएगी। कितनी परतें फाड़ोगे ? पिछले सवा सौ साल में जाने कितनी परतें इन्होने ओढ़ी हुयी हैं। इन परतों के कारण ही आज तक कोई भी इन्हें समझ ही नहीं पाया।

ये अंग्रजों के पास जाते थे तो उनके जैसे कपड़ों की परत ऊपर कर लेते थे, देशभक्तों के पास जाते थे तो उनके जैसे हो जाते थे, ऐसे ही आजादी के बाद; जिसके कारण कश्मीर और नक्सलवाद, आतंकवाद,माओवाद जैसी कई समस्याएं बेशक पनपी, पर ये कुशलतापूर्वक उन्हें भी अपने हित के लिए ही साध लेते ;हैं कपड़े बदल कर।
इनकी महानता इसीसे पता चलती है कि आज अधिकांस राजनीतिक पार्टियां इन्हीं के नक्शेकदम पर चल कर पहले रोटी खाना सीखी; अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ अय्याशी कर रहीं हैं।
इनकी चतुरता देखो कि देश के टुकड़े इन्होने करवाए; पर अब ये जनता को दूसरी पार्टियों से देश टूटने का डर दिखाने में कामयाब हो जाते हैं।
इसको कैसे नंगा करोगे…….. महाराज ? ये स्वयं सिद्ध हैं। अपने आप तो कई बार नंगे हो चुके हैं; पर किसी के नंगा करने पर ये किन्नरों की तरह अपना नंगापन दिखा देते हैं। इसलिए भी लोग इनसे बच कर रहते हैं। डरते भी हैं शर्म भी करते हैं। इनका क्या है ये धर्म को मानते हैं समाज-संस्कृति को, सभ्यता-इतिहास को मानते हैं देश को, इनके लिए देश से बड़ी इनकी पार्टी है इनके अन्नदाता हैं। ये सब इन्होने विदेशियों से ही सीखा है; ये उनकी तरह नंगेपन के हिमायती हैं इनकी तो लड़कियां तक पिंक चड्डीयां बांटती फिरती रही हैं। आज अगर ये नंगे हो गए तो इनके उन खानदानियों का क्या होगा जो अब नहीं हैं वो सब भी एक एक कर अपनी असलियत अपने आप उघाड़ते जायेंगेकौन चाहेगा कि उनके पूर्वजों की गद्दारी जनता के सामने उजागर होऔर इनकी तथा इनके पूर्वजों की गद्दारी तो इतनी बड़ी है कि जब देश के लोगों को पता लगेगा तो कहीं उनपर ...... लगेंसारा इतिहास ही गड़बड़ा जायेगा

Thursday, June 23, 2011

कांग्रेस का आत्महत्या की ओर बढ़ता कदम, प्रचार तंत्र का ढीठ पन

कहते हैं हिरण्यकशीपु ने अपने राज्य में मुनादी करवा दी कि कोई भी भगवान (विष्णु) का नाम न ले,न उसकी पूजा अर्चना करे, जो भी ऐसा करता हुआ मिल गया उसे भयानक दंड दिया जायेगा।
उसकी इस अन्याय पूर्ण बात का उसके पुत्र प्रहलाद ने ही विरोध कर दिया, क्यों ? क्योंकि उसके अन्दर अभी भी ऋषियों के रक्त का अंश बह रहा था। जबकि हिरण्यकशीपु के अन्दर असुरों के रक्त ने पूरा प्रभाव जमा लिया था।

यही हिरण्यकशीपु (असुरों)वाला “आदेश” कांग्रेस ने अपने सदस्यों के लिए जारी कर दिया है। अब देखना है कि कांग्रेस के कितने सदस्यों के अन्दर अभी भी ऋषियों के रक्त का अंश बह रहा है। वैसे इसके अधिकतर नेता जो सांसद और विधायक हैं; उनमे से कुछ सहमे-सहमे से स्वामी रामदेव और अन्ना हजारे के विरोध में बोले जरुर, लेकिन देख लेना आने वाले समय में ये सफाई पेश करते फिरेंगे कि हम ने ऐसा नहीं कहा था वैसा नहीं कहा था। और कुछ नेता तो अपने को असुरों का वंशज सिद्ध कर ही चुके हैं। ये आदेश ! कांग्रेस की आत्महत्या की ओर बढ़ता कदम सिद्ध होगा । और ऐसा होना भी चाहिए; इस कांग्रेस का तो बीज नाश होना चाहिए क्योंकि ये वो कांग्रेस नहीं है जिसे गाँधी जी चलाते थे,ये वो कांग्रेस है जिसे नेहरू ने गांधीजी से साजिश करके हथिया लिया था। इसे समाप्त होना ही चाहिए इतिहास को लोगों को बताना चाहिए। पर प्रचार तंत्र ऐसा नहीं करेगा ।

अब रही प्रचार तंत्र की बात तो यह तो अधिकांस घोषित रूप से ही असुर वंशज होने का प्रमाण पेश करते रहते हैं। इस समय भी साफ़ लग रहा है कि जिस काले धन को मुख्य मुद्दा बना कर सरकार के गले में स्वामी रामदेव ने हड्डी फंसा दी है उसी काले धन का कुछ हिस्सा इस प्रचार तंत्र को चलाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रचार तंत्र को इतनी बेशर्मी से पाला बदलते देख कर आश्चर्य होता है, इसे बाबाओं का धन, (जिसका हिसाब-किताब है)तो दीखता है जो उन्हें आम जनता ने चाहे गरीब हो या अमीर हो,दान दिया है; और उन्होंने भी उस धन से समाज सेवा के लिए बहुत से अच्छे काम किये हैं, कुछेक अपवाद को छोड़ दें तो। इनकी यह कोशिश; उस काले धन या भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य के लिए ही लग रही है। ये काले धन को मुद्दा नहीं बना रहे; योग और आयुर्वेद को मुद्दा बना रहे हैं, ये स्वदेशी गुणवत्ता युक्त उत्पाद मिलने से समाज की संतुष्टि नहीं दिखा रहे अपितु इन्हें उसमे व्यापार नजर आ रहा है, विदेशी कम्पनियों की लूट मुद्दा बन सकती है पर नहीं उससे इन्हें विज्ञापन लेना है। ये और इनकी सरकार ये नहीं बता रहे कि बाबा रामदेव या बुराई विरुद्ध लड़ने वाले कोई भी, क्या गलत कह रहे हैं ? ये उन्हें ही कटघरे में खड़ा करने की नाकाम कोशिश करने में लगे हैं। इन्हें नहीं पता कि बाबा रामदेव जी की कोई भी संपत्ति या कार्य दुनिया के सामने खुले में होता में वह दुनिया से छुपा नहीं है, इसीलिए स्वामीजी की विश्वसनीयता इनके कुप्रयासों के बावजूद भी बढती जाती है ।

जब एक दक्षिण भारतीय न्यूज चैनल कलायिनार को दो सौ करोड़ रूपये रिश्वत दिए जा सकते हैं तो उत्तर भारतीय चैनलों को कितने दिए जा सकते हैं यह समझने के लिए अधिक सोचने की जरुरत नहीं हैइसीलिए तो इन मीडिया वालों में से बहुतों को देश में बाबाओं के धन की चिंता है पर उस धन की नहीं जो हजारों गुना अधिक हैक्यों ? क्योंकि उस धन में इनकी भी हिस्से दारी हैइस बात को भी अब तो आम जनता समझने लगी है। इन लोगों का मुहं इसलिए काला नहीं हो पायेगा कि ये कब पाला बदल लें इनका भरोसा नहीं। ये उस ब्लैकमेलर की तरह हैं जिसे जब तक धन मिलता रहेगा तब तक मुहं बंद, जैसे ही धन मिलना बंद इनका मुहं खुलना शुरू।

लेकिन धन ही सब कुछ नहीं, मान प्रतिष्ठा, कलंक, गद्दारी,आदि भी कुछ होता है। भारत में मीडिया और तथाकथित पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने अपनी छवि आम जनता की नजरों में इतनी गिरा दी है कि इन्हें अपने चैनल दिखाने के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। ये न्यूज नहीं देते अपितु व्यूज देते हैं, इन चैनलों पर समाचार के आलावा और सबकुछ इन्हें दिखाना पड़ता है। क्या ये इनकी विश्वनीयता के कम होने के कारण नहीं है ?
पर क्या करें; ये कलियुग है इस युग में कौवा मोती खायेगा; तो सुना है पर ये नहीं सुना कि "शेर गू खायेगा" , विश्वास भी नहीं होता । क्योंकि शेर मर सकता है पर वो नहीं खा सकता जो उसे नहीं खाना चाहिए लेकिन ये कलियुग है क्या पता.... ? क्योंकि दिख तो ऐसा ही रहा है ये न्यूज चैनल्स शुरू में शेर की तरह दीखते हैं धीरे-धीरे किसी लोमड़ी की तरह चतुराई पूर्ण तरीके से लोगों को मूर्ख बनाने का काम शुरू कर देते हैं, और फिर विरोध पर उतर आते हैं ।

आज कल एक और मुद्दा मेरा ध्यान इन न्यूज चैनल पर खींच रहा है । जैसे ये दिखा रहे हैं कि आम पकाने के लिए कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि हम पिछले बीस सालों से इसी कार्बाइड द्वारा पका आम खा रहे हैं या केला खा रहे हैं कोई हौव्वा नहीं खड़ा किया गया इस बार पता नहीं क्या हुआ । इस कार्बाइड को सभी कार्बेट के नाम से या मशाले के नाम जानते हैं, लेकिन कोई तो कारण हैं कि ये मीडिया इस बार इसे क्यों उछालने पर तुला है ?
फिर कल एक समाचार और देखा कि फलों को एथिलीन नामक केमिकल से पकाने पर कोई खतरा नहीं है तब फिर दिमाग में खटका हुआ कि कुछ तो है जो ये इतना इंटरेस्ट ले रहे हैं।

लोकतंत्र का चौथा खम्भा टूटता-फूटता ही सही इस लिए अभी खड़ा दीखता है कि अगर ये भी बाकी टूटे खम्भों की तरह गिर गया और बदनाम हो गया तो ! इनकी साख जनता में कुछ भी नहीं रही तो ! तो इनकी अय्याशी कैसे चलेगी ? उसे चलाये रखने को, कौवों को मोती और शेर को.........खाने दो। जब अपना स्वार्थ सिद्ध भी हो और समाज का भला भी हो तो लाभ लिया जा सकता है तो लेना चाहिए,इसी लिए जनता में थोड़ी सी साख भी बची है।

Saturday, June 18, 2011

देश की असली गद्दार, "कांग्रेस"और उसके समर्थक, मीडिया,

इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा कांग्रेस है। ये दीमक की तरह है जिसने देश को अन्दर ही अन्दर खोखला बना दिया है। जैसे उदरकृमि प्राणी को स्वस्थ नहीं रहने देती, जो भी वह खाता पीता है उसे चूस लेती है वैसे ही ये कांग्रेस हमारे देश के लिए हो गयी है।
ये स्थिति आज कल की नहीं अपितु सौ साल से भी अधिक की है। अंग्रेजों ने देश को दो-ढाई सौ साल गुलाम रखा उसमे से अगर, विश्लेषित करें तो १८८५ के बाद कांग्रेस की सहायता से ही वह इस देश पर अपना राज कायम रख सके।

अब; तथाकथित आजादी के बाद, इसने जो लूट मचाई है और आम जनता को मूर्ख बनाने की जो महारत हासिल की है वह अचंभित करने वाली है।
लेकिन अब देश के अधिकांश देशभक्तों को लगने लग गया है कि ये केवल देश के लिए ही नहीं अपितु आध्यात्म ( सभी मुख्य धर्मो का सार) संस्कृति, संस्कार,सभ्यता, सभी के लिए खतरा है।

और इसको पिछले बासठ सालों से वोट देकर देश की जनता अपने कुकर्म का फल भोग रही है। बल्कि ये कहना चाहिए कि उनके कुकर्म का फल देश के वो लोग भी भुगत रहे हैं जिन्होंने उसे वोट नहीं दिया।
कई प्रदेशों में विद्रोह की समस्या, नक्सलवाद,माओवाद, चीन से खतरा, पाकिस्तान से हमेशा की रार, बंगलादेश की टेढ़ी आँखें, यहाँ तक कि नेपाल,श्री लंका,मयन्मार, जैसे देश; जिनकी जनता के साथ हमारे रोटी बेटी के, और संस्कृतिक सम्बन्ध हैं वो भी हम पर अब अपना गुस्सा जाहिर करने लगे हैं । जो हमारी ताकत बन सकते थे।

तारीफ की बात तो यह है कि जो उसे वोट देने वाले या समर्थक हैं वही अधिक परेशान भी हैं बेचारे पिछले पचास वर्षों से अपनी गरीबी दूर होने का इंतजार कर रहे हैं। और भी किसी न किसी कारण से परेशान हैं। एक तरह से अपने पापों का फल भोग रहे हैं।

पता नहीं क्यों अपने को बुद्धिजीवी मानने वाले वो तथाकथित लोग क्यों देश से गद्दारी कर रहे हैं जो इसे सही ठहराते हैं। क्या केवल कुछ रुपयों के लिए ? मेरे ख्याल से तो नहीं, क्योंकि रूपये देने में और राजनीतिक पार्टियां भी कम नहीं हैं, मुझे लगता है कहीं न कहीं चंद टुकड़ों के आलावा और भी नैतिक अनैतिक प्रलोभन इन्हें मिलते हैं ।
यही बेशर्म हाल मीडिया का है लगभग सभी चैनल अपने को जनता का, देश का,पर्यावरण का, रहनुमा बताते नहीं थकता पर एक भी चैनल ने आज तक कभी कोशिश नहीं करी कि वह संतालिस में हुए धोखे को मुद्दा बना कर बहस कराये। किसी भी चैनल ने कोशिश नहीं करी कि वह महात्मा गाँधी के उस आह्वान पर चर्चा करवाए जो उन्होंने दो फरवरी १९४८ से दूसरा आजादी का आन्दोलन चलाने के लिए कहा था। इन्होने इस बात पर कभी चर्चा नहीं करवाई कि आखिर गाँधी जी की मृत्यु से किसे सबसे अधिक लाभ पंहुचा । क्योंकि उन्होंने नेहरूराज से असहमत हो कर दूसरे आन्दोलन की घोषणा की थी।

वर्तमान में भी ये दो तीन दिन तक (चार से छह जून तक)तो अपनी नाक बचाने में कामयाब रहे पर फिर से इन्हें असली मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने प्रलोभन मिल गया लगता है । कोई इस बात को मुद्दा बनाता कि आखिर बाबा रामदेव की संपत्ति को तो हर वर्ष सरकार की जांच कम्पनियां जांचती हैं फिर भी इस कांग्रेस के नेता क्यों जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं | क्यों इस सरकार को अब स्वामीजी की संपत्ति पर आपत्ति है। आचार्य बालकृष्ण का पासपोर्ट इन्हें आज से पहले क्यों नहीं दिखा ? इस बेशर्म सरकार को ये बात भी नहीं सूझती कि ये सब करके वह अपनी ही नाकामी दिखा रही है ।

क्या ये मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं है। किसी तरह अपने को बचाओ इसलिए दूसरे को भी गद्दार बनाओ। यहाँ भ्रष्टाचार के ऊपर माहौल गर्म चल रहा है और सोनिया-राहुल अपने निजी दौरे पर विदेश चले गए पर हमारा मीडिया खामोश कर दिया गया। क्या है विदेश में इनका घर होगा रिश्तेदारी भी होगी पर उससे भी बड़ी बात विदेश में छिपाया कालाधन भी है | और काले खाते भी हैं जिन्हें इधर उधर भी किया जा सकता है । अगर कोई और इस तरह विदेश गया होता तो क्या ये मीडिया इस तरह की ख़ामोशी ओढ़ लेता ।

Monday, May 16, 2011

“तुम धन्य हो” दिग्विजय सिंह


तुम धन्य हो” धिक्विजय सिंह। धन्य है तुम्हारी स्वामिभक्ति;जो स्वामी के दुत्कारने के बावजूद भी श्वान-निष्ठा नहीं छोड़ती; अपितु पुच्छ हिल्लन और बारम्बार पद चट्टन से अपने स्वामी को रिझाती रहती है। "पर एक अच्छे श्वान का एक गुण तुममे नहीं है"; वह सज्जन और दुर्जन में भेद जान लेता है और केवल दुर्जन के विरोध में ही भौंकता है, पर तुम भेद तो जानते हो लेकिन सज्जन के विरोध में भौंकते हो । पर ये भी सच है; कि अगर ये गुण तुम पा लो तो कैसे अपनी विशिष्टता सिद्ध कर पाओगे धन्य है; तुम्हारी देश-समाज- संस्कृति,सज्जन "विरोध" के प्रति निष्ठा को। तुम्हारे जैसे दुष्ट शिरोमणि,गद्दार शिरोमणि, असुर शिरोमणि सदियों में कभी-कभी ही जन्म लेते हैं। अपना और अपने कुल-खानदान का नाम "मोटे स्याह अक्षरों में" इतिहास में लिखवा जाते हैं। कुल-वंश का गौरव तो सभी बनना चाहते हैं पर कुल कलंक बनने का साहस भी कोई एकाध ही सदियों में कर पाता है। आखिर कौन ऐसा साहस कर पाता है ; कि उसके आने वाली पीढ़ीयां गद्दारों के नाम से जानी जाएँ। वैसे तो तुम्हारे समुह (पार्टी) में एक से बढ़ कर एक "श्वान निष्ठीय आदर्श" वाले व्यक्तित्व हुए हैं और ; और वर्तमान में भी हैं,जाने क्यों उन्होंने तुम्हें अकेला छोड़ा हुआ है इसीलिए तुम जो आदर्श प्रस्तुत कर रहे हो वह धन्य है धन्य हैं तुम्हारे माता -पिता जहाँ भी (नर्क में ही )होंगे कैसे अपने कुल कलंक पुत्र को देख रहे होंगे कि कैसे उनका पुत्र सिंह हो कर भी किस सरलता से श्वान- प्रवृत्ति को पूर्ण रूप से निभा रहा हैपिता याद कर रहे होंगे कि उनके कुल में कोई इतना बड़ा गद्दार कभी हुआ या नहीं आखिर किस से बीज धारण किया तुम्हारी माता ने; वह भी जानना चाह रहे होंगे
धिक्विजय सिंह ! एक और सिंह आजकल आवारा श्वान की तरह भटक रहे हैं स्वामिभक्ति में ये भी किसी स्वान से या तुमसे कम नहीं हैं इनकी भी सिफारिश करो न, एक से भले दो होते हैं, अकेले की तरफ किसी का भी ध्यान कम जाता है जब दो हो जाओगे तो स्वामी भक्ति भी अधिक होगी सेवा भी अधिक होगी ।
एक आदर्श प्रस्तुत करो देश के गद्दारों के लिए, स्वान प्रवृत्ति वालों के लिए, धर्म विरोधियों के लिए संस्कृति-समाज विरोधियों के लिए । याद करो जयचंद को; आज तक लोग भूले नहीं हैं। ऐसा ही तुम्हारा नाम भी याद रखा जायेगा ।आखिर गद्दार वंश परंपरा को आगे बढ़ाने का कोई तो सार्थक प्रयास करे

धिक्विजय सिंह ! एक और सिंह आजकल आवारा श्वान की तरह भटक रहे हैं स्वामिभक्ति में ये भी किसी स्वान से या तुमसे कम नहीं हैं इनकी भी सिफारिश करो न, एक से भले दो होते हैं, अकेले की तरफ किसी का भी ध्यान कम जाता है जब दो हो जाओगे तो स्वामी भक्ति भी अधिक होगी सेवा भी अधिक होगी ।

एक आदर्श प्रस्तुत करो देश के गद्दारों के लिए, स्वान प्रवृत्ति वालों के लिए, धर्म विरोधियों के लिए संस्कृति-समाज विरोधियों के लिए । याद करो जयचंद को; आज तक लोग भूले नहीं हैं। ऐसा ही तुम्हारा नाम भी याद रखा जायेगा ।आखिर गद्दार वंश परंपरा को आगे बढ़ाने का कोई तो सार्थक प्रयास करे