आज शहीद दिवस पर सभी शहीदों को याद करते हुए; भारत के सच्चे सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम। आज के दिन 23 मार्च सन् 1931 को इन सभी ने भारत माता के लिए हँसते-हँसते फाँसी कोगलेलगा लिया था। धन्य होती है ऐसे माताएँ जो ऐसे वीर पुत्र को जन्म देती है। साथ ही नव संवत्सर पर हार्दिक मंगल कामनाएँ !प्रभु कृपा से आप के आयु,आरोग्य,ऐश्वर्य की अभिवृद्धि हो
जय हो अमर शहीदों की.
ReplyDelete