ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, November 24, 2010

हमें ऐसे युवाओं की जरुरत है जो......

हम युवाओं से आह्वान करते हैं की वे हमारी पार्टी में शामिल होंअंग्रेजों के ज़माने की पार्टी है, केवल अंग्रेजों के ज़माने की पार्टी है; अपितु अंग्रेजों के नक़्शे-कदम पर ही चलने वाली भी एक ही पार्टी है

हमें ऐसे युवाओं की जरुरत है जो पढ़े-लिखे हों पर अक्ल(मंद) हो उन्हें जीहजूरी, चमचागिरी, पार्टी के नेताओं की जय-जयकार करने में गर्व का अनुभव होजो नर-मादा में अंतर समझें, लिव इन …. के समर्थक होंजो बिना रीढ़ वाले हों, जिनमे भारत-भारतीयता के प्रति कोई भाव हों,
जो हमेशा हमारी (खानदानी) जय बोल सकें, जो कोई काम नहीं करना चाहते, जो बिना मेहनत के खाना चाहते हैं, जो तिकड़म लगा सकते हैं, जो आम जनता को मूर्ख बना सकते हैं, जो लड़ने-मरने में भी कम हों, बदमाश और दबंग प्रकार के युवा हमें अपनी पार्टी के लिए चाहिए

कमाई ! कमाई की चिंता करें इस मामले में हमारी पार्टी का इतिहास देख लेंहमारे पूर्वजों ने आजादी के कई वर्षों बाद तक उन्हें भी स्वतंत्रता सेनानी बना दिया था जो केवल हमारे कार्यकर्त्ता थेउनके वंशज आज तक बिना कुछ किये कराये ही पेंशन ले रहे हैंऔर जो हमारी पार्टी में नहीं था वह चाहे कैसा ही क्रन्तिकारी था उसके वंशज आज भी छोटे-मोटे काम करके जीवन गुजार रहे हैंये तो केवल एक उदहारण था कमाई काइसी आधार पर हम आज भी अपने कार्य कर्ताओं का ध्यान रखते हैंहमारा ग्राम स्तर का कार्यकर्त्ता भी चुनावों में अच्छा-खासा कमा लेता हैकुछ वर्षों में ठेकेदारी और अन्य कार्य, ‘जो गोपनीय होते हैं और आम जनता को नहीं पता लगने चाहिएउसे करने जाते हैं । जिससे वह अपनी जिंदगी अय्याशी से गुजार सकता है

वैसे तो कमोबेश आज की सभी पार्टियों में अपने कार्यकर्ताओं का इसी तरह ध्यान रखा जाता है, पर हमारी पार्टी इन सबसे अलग है इन्होने ये सब हमसे सीखा है इसलिए हम गुरु हैं ये चेले हैं

Sunday, November 21, 2010

नाम बता करक्या उखाड़ लोगे उसका ?

अब फूटेगा भ्रष्टाचार का गुब्बाराबहुत माल भर लिया, अब सीमा से अधिक हो गया हैअति होने के बाद ही इति होती हैअब जनता को भी लगने लगा है कि; हमारा हक़, ये नेता, ये अधिकारी और इनके रिश्तेदार-ठेकेदार कैसे खा रहे हैं
जितना हजम करने की शक्ति हो उससे कहीं अधिक; बदहजमी होने की सीमा तक खा रहे हैंऔर बार-बार खा रहे हैंफिर; जैसे दस्त लग जाते हैं और अतिसार होने पर अपने को संभाल नहीं पाते,वैसे ही ये समाज में गंदगी फैलाते हैं कहीं शादियों के नाम पर फिजूल खर्ची कहीं पार्टियों के नाम पर नग्न प्रदर्शन, कहीं इनके लाडले-लाडलियां नशे में धुत्त बड़ी-बड़ी गाड़ियों में कुकर्म करते हुए गरीबों पर ही गाड़ियाँ चढ़ा देते हैं
ये सब भ्रष्टाचार रूपी रावण की संतान हैंजिसने अपने घमंड में अपनों को छूट देदी है कि सत्ता हमारे हाथ है तुम कुछ भी करो कुछ नहीं होगाऔर हुआ भी नहीं आजादी के बाद तो ये भ्रष्टाचार बढ़ता ही गया सभी राज करने वाले इसके दोषी हैं केवल अँगुलियों पर गिनने लायक कुछ को छोड़ दें तो

लेकिन अब नहीं होगा पिछले कई वर्षों से इसके विरोध की तैयारी कर रहे स्वामी रामदेव जी ने इसके विरुद्ध पहली एफ आई आर दिल्ली में एक थाने पर लिखा दी; फिर जंतर-मंतर पर आम धरना और सभा की ख़ुशी की बात यह रही कि इस मुहिम में देश के भ्रष्टाचार विरोधी लोग एक मंच पर दिखाई दिएजाहिर है अब भ्रष्ट बौखलायेंगे हीअब उनकी नाक के पास पानी गया है, मीडिया के भ्रष्ट, राजनीति के भ्रष्ट, धर्म नीति के भ्रष्ट, सभी बौखला गए हैं, और अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझ कर बाबा के विरोध में जहर उगल रहे हैं

मीडिया बड़े ध्यान से बाबा के शब्दों को पकड़ने में लगा है, शिविर के दौरान बाबा जी क्या कहते हैं क्या मीडिया ने इतने ध्यान से पिछले पांच साल से कभी देखा ? नहीं ? लेकिन अब देख रहा है, बाबा के किन शब्दों से क्या बबाल हो जायेअगर बाबा जी छोटी-छोटी बातों पर उलझ जाएँ तो, बड़ी पार्टियों को चैन मिलेगा और आशीर्वाद मीडिया के साथ होगा, जिधर मर्जी चाभी घुमवायेंगे; इसलिए बाबा के शब्दों पर ध्यान देना जरुरी हैएकाध गुजर चुके भ्रष्ट नेता की भ्रष्ट औलाद ने भी बाबा को सलाह देने की कोशिश की
उत्तराखंड के कुछ मानसिक रूप से कमजोर, अपने को क्रन्तिकारी मानने वाले लोग भी भड़के; जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका होता है वैसे हीउनका शक जाने अपने ही मंत्री पर क्यों गया ? अभी तो कोई नाम सामने नहीं आया था लेकिन अपनी पार्टी के मंत्री को पटखनी देने का ऐसा अवसर फिर कब मिलता ? जब से मंत्री बने हैं कई बार विरोध किया कुछ असर नहीं पड़ा ऐसे ही कोई बाबा भी विरोध में बोल रहा है क्योंकि बाबा जी पाखंड जैसे हठयोग इत्यादि का विरोध करते हैं, जिससे उनका भी धंधा पानी बंद होने का खतरा बन गया है

नाम
बताओ की रट लगा रखी है; क्या होगा नाम बता कर ? जिनका नाम पता है; उनका क्या उखाड़ रहे हो ? आज के हालत में है कोई ईमानदार तुम्हारा साथी ? इस पार्टी या उस पार्टी का; तो तुम सभी मिलकर उसका नाम बतादो किसी एक ईमानदार का नाम बताओ फिर पूछनाऔर रही सबूतों की बात तो रिश्वत मांगने का साबुत क्या हो सकता है वह भी बता देना

खैर अब तो आन्दोलन इतना विस्तार पा गया है कि अब आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू होगया है ऐसे में देखना ये होगा कि कौन भ्रष्टों के साथ है और कौन सत्य के साथ