ताजा प्रविष्ठियां

Friday, July 16, 2010

मुसलमानो माफ़ कर दो; करते क्यों नहीं ?

मुसलमानो माफ़ कर दो; करते क्यों नहीं ? क्या चाहते हो; अबनेताजीक्या नाक रगड़ कर माफ़ी मांगें ? क्यों गिरे हुए को और गिरा रहे हो ? बेचारे ! अपनी करनी पर शर्मिंदा हैं माफ़ी मांग रहे हैं ; क्या ये कम है ? परदे के पीछे तो जितनी बार कहोगे, 'थूका भी चाट लेंगे' पर सबके सामने तो मत चटवाओ। पूरे भारत में अकेले नेता हैं; (उत्तरप्रदेश में) , मुसलमानों के”, इन्हें माफ़ किया तो किसे वोट दोगे कमसेकम माफ़ी तो मांग रहे हैं ; वरना ये अकड़ में बिलकुल "सूखा लक्कड़" हैं याद नहीं ? जब इन्हें मौलाना तक की उपाधि दे दी थी लोगों ने; क्योंकि इन्होने राम का नाम लेने पर ही पाबन्दी लगा दी थी (ऐसा मैंने सुना है) ये तुम्हारे लिए सब कुछ सुनने-करनेसहने को तैयार हैं। वरना कोई (खानदानी) कैसे अपनी पहचान किसी और से मान सकता हैगोलियां और बोलियाँ चल जाती हैं, इसे तो गाली समझा जाता है

पर इन्होने सुना और सब्र करा, केवल तुम्हारे लिएयकीन मानो ये तो इस्लाम कबूल कर लेते पर क्या करें इनका कुनबा कुछ बड़ा हो गया; इनका अकेले आने को मन नहीं करताऔर साथ कोई आएगा नहींजो साथ आने वाला (ठाकुर साब) था; उसे इन्होने अपने हाथों से धक्के दे कर निकल दियाकरें बेटेबहू और भाईयों का मोह होता ही ऐसा हैपर तुम्हारे लिए नहीं; तुम्हारे लिए तो ये अपने को भी दांव पर लगा सकते हैं, जितना कहो उतना नीचे गिर सकते हैंअपना क्या..... ये तुम्हारा थूका हुआ चाट सकते हैंये सब तो तुमने पहले भी आजमाया हुआ हैइनकी बराबरी करने की कोशिश कुछ कांग्रेसी नेताओं ने करी पर कर सकेउन्हें तुमने भी घास नहीं डाली

अब तुम्हारी बारी है इन्हें माफ़ कर दो । ‘ कर दो; मेरे भाईयो कर दो’, तुम्हारा मजहब भी यही सिखाता है , तुम्हारे मुल्लामौलवी भी यही कहते हैं,कि मुआफी मांगने वालों को मुआफी बख्श देनी चाहिएजब एक काफ़िर केवल नाम का काफ़िर हो और पूरा मसलमान हो तो फिर कैसा हिचकना ? फिर तुम्हारे पास कोई और चारा भी तो नहीं चरने के लिएइन पर ही भरोसा करना पड़ेगा; मज़बूरी हैजैसेकांग्रेस की मज़बूरी है गाँधी जी जरुरी हैंऐसे हीमुसलमानों की मज़बूरी है ….( नेता जी) जरुरी हैं”।

वैसे अभी मजे ले सकते होचुनाव अभी दूर हैं तब तक माफ़ी मनवाते रहोनचनिया की तरह नाच नचाते रहोचुनाव के समय माफ़ करना; अभी कोई जल्दी नहींथुकवाते रहो चटवाते रहो, आगे के लिए और पक्के हो जायेंगे। आईंदा ऐसी गलती के लिए सौ बार तौबा कबुलवाओ, ताकि किसी धकियाये हुए हिन्दू नेता को अपने साथ लेने की जुर्रत करेंपर एक बात का ध्यान रखना; कि इतना नीचे भी झुकवाना कि उठ ही सकेंअपनी ही नजरों में गिर जाएँदूसरे का गिराया तो उठ सकता है पर अपनी नजर में गिरा हुआ उठना जरा कठिन होता है

3 comments:

  1. Ati Sundar. Par aajkal ke neta kurshi ke liye apne maa - baap, beta beti aur khud ko bechane ke liye tatpar rahte hain yah satya hai.

    ReplyDelete
  2. बिलकुल सही कहा आपने। ये ऐसे नेता हैं कि कितना भी गिर जायँ, मौके आने पर तुरन्त कपड़े झाड़ कर खड़े हो जायेंगे।

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें