ताजा प्रविष्ठियां

Friday, April 23, 2010

“जुआ” किसी का नहीं हुआ

(अगर हमारे क्रिकेट खिलाडियों में वास्तव में नैतिकता है और उन्हें देश-धर्म-समाज से कुछ भी सहानुभूति है तो उन्हें इन लोगों के आपसी दांव-पेचों में "मोहरा" नहीं बनना चाहिए)।
वैसे
तो सभी खेलों में प्रतिस्पर्धात्मक भाव हार जीत का निर्णय होता हैएक दूसरे को हराने की होड़ अगर खेलों में हो तो खेल का औचित्य ही समाप्त हो जायेगायह होड़ जब तक बिनाअर्थ के लालचके हो तब तक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कही जा सकती है, जहाँ से इसमें आर्थिक हित और लालच जुड़ जाये यही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा "जुआ" बन जाती है; और जुआ अनैतिक ही होता है, खेलने वालों के लिए भी, खिलाने वालों के लिए भी, और देखने वालों के लिए भी; यही आज क्रिकेट में होने लगा है"यह" अनैतिक होने लगा है; क्योंकि इसे जुए का रूप दे दिया गया है, जिसे व्यापार की तरह पेश किया जा रहा है, क्योंकि विज्ञापन का युग है; जिसमें झूठ को ही स्थापित किया जाता है
क्रिकेट एक हाई प्रोफईल जुआ बन गया है और देश के साधारण लोगों को मूर्ख बना रहा है; "जो पैसे वाले हैं उन्हें"। साधारण जनता इसके खिलाडियों को महानता का दर्जा दे रही है; क्योंकि विज्ञापन का युग है, खेल और खिलाडियों की खरीद-बेच हो रही है; क्योंकि विज्ञापन का युग है, अरबपति और अरबों कमा रहे हैं; क्योंकि विज्ञापन का युग है, अनैतिकता को नैतिक बता रहे हैं; क्योंकि विज्ञापन का युग है
अगर यही सब चलता रहा तो कुछ समय बाद देख लेना, इस क्रिकेट के कारण हत्याएं भी होने लगेंगीक्योंकि ये अब केवल जुआ बन गया है जुए में हारना कोई नहीं चाहता सब जीतना कहते हैंहरने में धन की हानि होती है; जो व्यापारी या जुआरी को सहन नहीं होती
वर्तमान में जो विवाद चल रहा है उसमे देखते जाओ अभी और कौन-कौन लपेट में आता है पर ये सभी वे लोग हैं जिन्हें अपने देश धर्म समाज से कुछ लेना है इस सबसे इन्हें सहानुभूति है और यही सब गुण जुआरी में होते हैं , चाहे वह खेलने वाला हो या केवल दांव लगाने वाला हमारे क्रिकेट खिलाडियों में वास्तव में नैतिकता है और उन्हें देश-धर्म-समाज से कुछ भी सहानुभूति है तो उन्हें इन लोगों के आपसी दांव-पेचों में "मोहरा" नहीं बनना चाहिए इन्हें ये समझ लेना चाहिए कि अनैतिकता से कमाया धन बुराई ही पैदा करता हैकहीं इस धन के लालच में ये अपनी "प्राप्त की हुयी प्रतिष्ठा" खो दें

1 comment:

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें