ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, March 24, 2010

पशु और मनुष्य में क्या अंतर हैं...?

इसे मजाक ना समझें; अगर आप तुलना करेंगे तो पता लगेगा कि कितना गंभीर प्रश्न है
मेरा मानना है; आदमी और जानवर में कुछ अंतर हैं, पर वह क्या हैं, या क्या-क्या हैं, मतलब, कितने हैं, कुछ अंदाज नहीं लगा पा रहामतलब; अगर अंतर ढूँढने के बदले समानताएं ढूँढें तो शायद अधिक मिलेंगी
तो; साहब मेरा यही सवाल समझ कर, इसका उत्तर ढूँढने का प्रयास करें और बताएं आप इसका उत्तर अपने ब्लॉग पर भी दे सकते हैं बस उसका लिंक या पता मेरे ब्लॉग पर भी जरुर डाल दें जिससे मुझे पता चल जाये कि आपने कौन-कौन सी समानताएं या अंतर पहचाने हैंऔर मनुष्यों को भी पता लगेगा कि उनमे और पशुओं में क्या अंतर हैं

2 comments:

  1. एक ख़ास अंतर तो मैं बता सकता हूँ और वह यह कि पशु सज्जन होते है !

    ReplyDelete
  2. पशु अपनी आवश्यकताओं के लिये शिकार करता है (हिंसा नहीं) जबकि मनुष्य स्वाद के लिये शिकार करता है और आनन्द के लिये हिंसा.

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें