ताजा प्रविष्ठियां

Sunday, December 13, 2009

नेताओं की पैदाईश पर रोक कैसे लगे..?

इस देश में समस्याएँ ही समस्याएँ हैं,फ़िर भी हमारे नेता समस्याओं को और पैदा करते जा रहे हैं।आज देश में जो भी समस्या है उसके पीछे या उसे बनने वाला नेता ही है हालाँकि जैसे जनसँख्या पर रोक लगाने का उपाय, परिवार नियोजन जैसा कार्यक्रम है, वैसा अभी तक समस्याओं पर रोक लगाने का कोई उपाय नहीं खोजा जा सका। शायद मुमकिन भी नहीं। जब तक नेता(राजनीतिक) पैदा होना बंद न हों। तो साहब देश को बचाना है तो नेताओं के पैदा होने पर रोक लगानी होगी

कोई ऐसा तरीका ढूँढना होगा जिससे नेता पैदा होना बंद हो जायें। एक गौर करने लायक तरीका ये है कि (राजनीतिक) नेता उसे ही बनाया जाए जिसके आगे-पीछे, दायें-बांयें ऊपर नीचे कोई हो

3 comments:

  1. आपका इरादा भी नेक है और उपाय भी विचारणीय है

    ReplyDelete
  2. तरीका यह भी असफल ही रहेगा...नेता बनते ही आगे-पीछे,दांये-बाँए, ऊपर-नीचे फफूँद उग ही जाएगा ।

    ReplyDelete
  3. neta ko rokna hai to strong (tikaau) sarkar deni hogi, chaye jo bhi party ho. agenda clear hone ka hai.
    aur minimum rules for netas bhi ek safal upay ho sakta hai jaisa ki written exams, minimum qualification, minimum age etc etc. kafi upay hai rokne kai, par ab sab namumkin hai. kyon ki ab sa ulta ho gaya hai.
    Ab ek strong sarkar sayad kuch improvement laye alteast kursi bachao abhiyaan se kuch kaam par do dyan denge.

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें