ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, November 4, 2009

इसीलिए तो आजाद हुए थे अपनों के लिए मरना गर्व की बात है

पी .एम. की सुरक्षा के कारण एक व्यक्ति की जान गई।
क्या हुआ जो एक व्यक्ति की जान गई, अपने पी.एम. के लिए दी- कोई विदेशियों के लिए तो नहीं दी। जब विदेशियों का राज था तो और बात थी अब तो अपनों का अपनों के लिए अपनों के द्वारा चल रहा राज है जैसा हम (हमारे पूर्वजों ने ) ने बोया था वही हम काटेंगे । हम स्वतन्त्र हुए ही किसलिए थे विदेशियों के लिए मरने में मजा नही आता था गुलामी का अहसास होता था, इसीलिए तो आजाद होने को क्रांति की थीअब अपनों के लिए मरने में गर्व होता है साथ ही कुछ धन भी मिल जाता हैकितने उदार नेता हैं हमारे उन्होंने देश में इस तरहकी दुर्घटनाओं में मरने वालों के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था की हुयी है ।

1 comment:

  1. वाह !
    आपने तो जूता हाथ में भी नहीं लिया और मार भी डाला.......... अच्छा मारा...........मज़ा आया..........

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें