ताजा प्रविष्ठियां

Tuesday, August 25, 2009

मीडिया से सावधान (भाजपा)

भाजपा भी आई मीडिया के उकसावे में,
जिसे चाहे उबार दे ,जिसे चाहे डूबा दे ,
ऐसा करके दिखा दे । ऐसी ताकत भारतीय मीडिया ने बना ली है। क्यों…?
क्योंकि भारत के लोग सही-ग़लत सोचने में अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करना चाहते।
आजकल ये भाजपा के पीछे पड़ा है ,इनके उकसाने पर भाजपा के नेता अपनी जड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं । बिना सोचे –समझे और विचार किए जिन बातों के विरोध में वह अपने वरिष्ठ नेताओं का निष्कासन कर रहे हैं
उन बातों की विवेचना अभी तक केवल मीडिया ने की है। मीडिया किसी भी बात के अर्थ का अनर्थ बना सकता है। ये सभी जानते हैं फ़िर भी ये उसकी बातों में आ रहे हैं ,लगता है एक राजनितिक पार्टी ख़त्म होने के लिए फड़फड़ा रही है। अब अरुण शौरी की बारी है ।

4 comments:

  1. बंटाधार।
    श्री राम जी सहायता करो।

    ReplyDelete
  2. सत्य कहा है आपने वैसे भी हिन्दुस्तानी मीडीया तो सदा से ही भाजपा और उससे जुड़े संघठानो के पीछे पड़ा रहता है बिना जाने की भाजपा सही है या ग़लत इसके विपरीत कॉंग्रेस कुछ भी करे मीडीया को सही ही लगता है. कभी कभी शक होता है कही मीडीया को मेनेज तो नही किया जेया रहा है

    ReplyDelete
  3. फूल से सुगन्‍ध फैलती है, मेनेज नहीं की जाती। लेकिन आजकल विदेशी फूलों का जमाना आ गया है इसलिए कहीं भी खुशबू नहीं है। बस मीडिया किसी के भी इत्र लगाकर उसको खुशबूदार बनाता है और किसी के घासतैल लगाकर बदबूदार। पैसा फेंको तमाशा देखो।

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें