ताजा प्रविष्ठियां

Friday, August 7, 2009

टेंशन पॉइंट के चर्चित पोस्टर

उत्तराखंड में नौवीं कक्षा में पढने वाले छात्र प्रधान मंत्री का नाम नहीं बता पाए कुछ हिन्दी के शब्द नहीं लिख पाए ये उत्तराखंड की शिक्षा की पोल है जिसके अध्यापक वेतन बढ़ाने के लिए हड़ताल पर हड़ताल करने केलिए आम जनता की नजरों में गिर चुके हैं और जिस काम के लिए वेतन लेते हैं उसका हाल भी सभी ने देख लिया है ,दूसरी तरफ़ सरकार का भी तरीका ये है कि वह पढाई के लिए छापा नहीं मारती बल्कि स्कूल में भात ठीक तरीके से बनता है या नहीं इसके लिए छापा मारती है इस पर एक पोस्टर (मेरा ) यहाँ तिराहे पर चर्चित हो रहा है ।

दूसरा ............ कुछ दिन पहले उत्तराखंड सरकार के आयोग ने उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण नहीं बन सकती का निर्णय दिया ,जबकि जनभावनाओं में गैरसैण ही सबसे उपयुक्त स्थान है ,पर अगर मनमर्जी न चलाये तो
सरकार किस बात की उसके लिए भी ये पोस्टर है

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें