ताजा प्रविष्ठियां

Thursday, January 8, 2009

घोटालेबाज

सत्यम का (असली) सत्य
(मैनेजमेंट)
"शिक्षा की सार्थकता"
येनकेन प्रकारेण सफल
(पैसा कमाने में। )
होने की शिक्षा ही तो "इन" जैसे लोगों को दी जाती
है। "उच्च शिक्षण संस्थानों"
(मैनेजमेंट)
में केवल पैसे का मैनेजमेंट ही तो सिखाया
जाता है। जो "मैनेज" करने में फेल हुआ
"घोटालेबाज" मान लिया गया। जब तक स्वयं
नहीं बताया तब तक तो "गुडमैन" था।

1 comment:

  1. रामलिंग राजू ने कुछ भी नहीं किया, यह तो पूंजीवादी व्यवस्था की एक झलक भर है। अब सरकार को चाहिए कि कंपनी को बेलआउट पैकेज देकर बचाए, राजू ने अगर कहीं पैसा छुपा रखा है तो उसे भी ढूंढकर पैकेज में शामिल कर ले।

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें